16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अंतिम दिन शत्रुघ्न सिन्हा सहित कुल 33 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, मीसा भारती पर आचार संहिता का मामला दर्ज

पटना : जिले में लोकसभा चुनाव के अंतिम दिन पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा सहित व पाटलिपुत्र लोकसभा में कुल 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. इसमें पटना साहिब से 21 व पाटलिपुत्र से 12 उम्मीदवार थे. ऐसे में दोनों लोकसभा में कुल 70 नामांकन हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने बताया कि […]

पटना : जिले में लोकसभा चुनाव के अंतिम दिन पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा सहित व पाटलिपुत्र लोकसभा में कुल 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. इसमें पटना साहिब से 21 व पाटलिपुत्र से 12 उम्मीदवार थे. ऐसे में दोनों लोकसभा में कुल 70 नामांकन हुए.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना साहिब लोकसभा में अंतिम दिन 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें पूर्वी पटेल नगर निवासी प्रभात कुमार वर्मा, मिडिल स्कूल
गली बख्तियारपुर निवासी राजेश कुमार, उत्तरी मंदिरी निवासी गोपाल प्रसाद मालाकार, पटना सिटी के मुरगॉव हमाम स्ट्रीट निवासी दीपक कुमार बख्शी, कंकड़बाग के मदन लाल जैन गली निवासी अरविंद कुमार सिंह, गर्दनीबाग निवासी अखिलेश कुमार, विकासशील इंसान पार्टी से राजेंद्र नगर निवासी रीता देवी, कांग्रेस से कदमकुआं निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा (चार सेट में ) ने पर्चा दाखिल किया.
इसके अलावा दीघा के मरियम कॉलोनी निवासी रानी देवी स्वतंत्र उम्मीदवार, महेंद्रू निवासी अमित कुमार अलबेला, आलमगंज शक्का टोली मोड़ निवासी गुलफिशा जबीन, लखीसराय से स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार योगेश कुमार शुक्ला, सुल्तानगंज निवासी मो0 जावेद के अलावा रंजना देवी,पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से दीनानाथ पासवान, विकास कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार राय,रंजीत कुमार चौधरी, भोला कुमार, जन अधिकार पार्टी से ज्योति कुमार, जमुई के अंशुमान ने अपना पर्चा पटना साहिब लोकसभा से बतौर सांसद उम्मीदवार पर्चा दाखिल किया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया.
इसमें अनिसाबाद से राम नारायण मांझी, राष्ट्रीय जनविकास पार्टी (डेमोक्रेटिक) से दुर्गेश नंदन सिंह उर्फ दुर्गेश यादव, राम प्रवेश रजक, देवन्ती देवी, कुंदन कुमार, विनोद दास, बिंदु देवी ने (दो बार) कैलाश पासवान, शंभु शर्मा, राम निरंजन राय मंटु कुमार, पुपुल कुमार शर्मा ने अपना पर्चा दाखिल दाखिल किया. इसमें से अधिकांश प्रत्याशी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन के पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने किया रोड शो
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले सोमवार को कांग्रेस मैदान कदम कुआं से रोड शो निकाला गया. यह नाला रोड होते हुए कारगिल चौक तक आया.
रोड शो में हजारों की संख्या में पार्टी के साथ राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, एवं विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिक भी शामिल हुए. रोड शो में बिहार के प्रभारी सचिव बीरेंद्र सिंह राठौडर, अभियान समिति के अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डा समीर कुमार सिंह पटना महानगर अध्यक्ष राजकुमार राजन, पटना महानगर राजद के अध्यक्ष आफताब आलम, प्रो अम्बुज किषोर झा, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल, उपाध्यक्ष मंजीत आनंद साहु, कुंदन गुप्ता, राजकुमार शर्मा, पटना महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा कुमारी अनिता के अलावे बड़ी संख्या में महागठबंधन के सभी धटक दलों के नेता शामिल थे.
सिन्हा ने चार सेट में अपना
नामांकन दाखिल किया.प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने संजय कुमार श्रीवास्तव को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के चुनाव अभियान समिति काअध्यक्ष बनाया है.
पुलिस जिप्सी से लौटे शत्रुघ्न समर्थकों की स्कार्पियो जब्त
आदर्श आचार संहिता का मामला
पटना : जिले में लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन के अंतिम दिन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बन गया. सोमवार को नामांकन करने आये पटना साहिब लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर दिया.
दरअसल, शॉटगन ने नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में ही एक पुलिस लिखी जिप्सी का प्रयोग कर लिया. वो सौ मीटर के दायरे के भीतर ही वाहन पर सवार हो गये और उससे वाहन से बांकीपुर बस डिपो के गेट तक आये. इसके अलावा उनके एक समर्थकों से भरी स्कार्पियो भी जिला प्रशासन की ओर से जब्त की गयी. जिस पर अंदर बैठक कर समर्थक कलेक्ट्रेट परिसर में आये थे.
ड्युटी पर तैनात सदर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का बन रहा है. आखिर क्यों जिप्सी अंदर गयी थी, इसकी वीडियो रिकार्डिंग की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा जिस जिप्सी पर आये थे, वो उनके स्कॉट की गाड़ी थी, जिसे अंदर नहीं ले जाना था. जांच में जब पुलिस की जिप्सी को पकड़ा गया, तो ड्राइवर फरार हो गया. वहीं समर्थकों की भरी स्कार्पियों को जब्त किया गया.
नहीं आया कोई बड़ा नेता
नामांकन करने आये शत्रुघ्न सिन्हा के साथ महागठबंधन का कोई बड़ा नेता नहीं था. वो केवल अपने बड़े पुत्र लव सिन्हा के साथ आये थे. इसके अलावा कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह भी नामांकन में आये थे. इसके अलावा उनके साथ समर्थकों से एक भरी बस भी थी. जिसे बाहर ही रुकवा दिया गया था. कांग्रेस के अलावा कुछ राजद समर्थक भी नामांकन के दौरान आये थे.
112 करोड़ की जमीन और भवन, 8 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति के मालिक
पटना : कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिंन्हा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन में पेश किये गये शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास कुल 120 करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. इसमें उनके पास बतौर नकदी 4 लाख 58 हजार 232 रुपये है, हालांकि नकदी में उनकी पत्नी के पास अधिक पैसे हैं.
पत्नी के पास 5 लाख 935 हजार 336 रुपये हैं. उनके पास कुल चल संपत्ति का बाजार मूल्य 8 करोड़ 60 लाख से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति का मूल्य 18 करोड़ 57 लाख से अधिक है. सिन्हा के पास 103 करोड़ 68 लाख से अधिक के मकान और भवन आदि की जायदाद है. चल संपत्ति में मात्र चौदह लाख के वाहन और एक करोड़ छत्तीस लाख के उनके पास जेवर हैं. सिन्हा पर कोतवाली और गौरी चक में केस दर्ज हैं.
इतना जोश और उत्साह पहली बार देखा : शत्रु
पटना . पटना साहिब लोकसभा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इतना जोश व उत्साह पहली बार देखा गया. ऐसा नामांकन पहली बार हुआ है. भीड़ इतनी थी कि विधि व्यवस्था की समस्या हो रही है. नामांकन कर लौटते पर पुलिस की ओर से मुझे पुलिस की जिप्सी में बैठा कर जल्दबाजी में लौटाया गया. वहीं साथ में महागठबंधन के नेता के नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी का समर्थन है.
मीसा भारती पर आचार संहिता का मामला दर्ज
मनेर : पाटलिपुत्र लोकसभा से राजद प्रत्याशी मीसा भारती पर मनेर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सुअरमरवा-रामपुर सेक्टर 4 के प्रभारी जमील आब्दीन ने मीसा भारती पर 20-25 चार पहिया वाहन और पचास से अधिक बाइक और झंडा के साथ पांच सौ से अधिक लोगों के साथ बगैर अनुमति के रोड शो करने का आरोप लगाते हुए मनेर थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, मनेर पुलिस ने इस मामले में धारा 188/171 के तहत मुकदमा दर्ज का मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें