17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह छह बजे शुरू हो गयी मतदान की प्रक्रिया

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र का कन्नीलाल प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 289 पर सुबह छह बजे मतदान कर्मी पुरी मुस्तैदी के साथ अपने काम में लग जाते हैं. नगर परिषद के कर्मी रमेश साहू जो हेल्फ डेस्क के इंचार्ज हैं वे मतदान कर्मियों की पूरी मदद कर रहे हैं. इसी बीच पोलिंग एजेंट नितेश […]

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र का कन्नीलाल प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 289 पर सुबह छह बजे मतदान कर्मी पुरी मुस्तैदी के साथ अपने काम में लग जाते हैं. नगर परिषद के कर्मी रमेश साहू जो हेल्फ डेस्क के इंचार्ज हैं वे मतदान कर्मियों की पूरी मदद कर रहे हैं. इसी बीच पोलिंग एजेंट नितेश और संजय पहुंचते हैं उनकी उपस्थिति में मॉक पोल होता है.

इसी बीच मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो जाती है. हमेशा की तरह पहला वोटर पहला वोट डालने पहुंचता है. प्रक्रिया शुरू होती है इसी बीच लोहरदगा के प्रसिद्ध व्यवसायी हनुमान प्रसाद राजगढ़ीया पहुंचते हैं वे बताते हैं कि 65 वर्ष पूर्व उन्होंने इसी कन्नीलाल विद्यालय से पढ़ाई की थी.

उन्हें बताया जाता है कि यह विद्यालय अब बंद हो चुका है. विद्यालय भवन सिर्फ मतदान केंद्र बन कर रह गया है. वे दुख व्यक्त करते हैं इसी बीच उर्सुलाइन टीटीसी की प्रिंसिपल सिस्टर वंदना तथा उर्सुलाइन बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शीला अपनी सह कर्मियों के साथ मतदान केंद्र पहुंचती हैं. तब तक कतार लंबी होने लगती है. कैरो स्कूल के शिक्षक मनीष बाखला जो पीठासीन पदाधिकारी हैं. वे लोगों को कतार में आने के लिए कहते हैं.
इसी बीच एक व्यक्ति खुद को सीनियर सिटीजन बता कर बगैर कतार के आगे आते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि कतार में आईये, तो वे कहते हैं कि मैं सीनियर सिटीजन हूं. मुझे सुविधा दें. तब तक कतार में खडे चार-पांच और लोग आगे आ जाते हैं और कहते हैं कि हमलोग भी सीनियर सिटीजन हैं. इस पर हेल्फ डेस्क के रमेश साहू तथा पीठासीन पदाधिकारी मनीष बाखला कहते हैं कि आपलोग कतार में ही रहिये क्योंकि अभी तक कोई वैसा अलग लाइन नहीं लगा है़ जो ज्यादा वृद्ध और लाचार हैं उनके लिए हमलोग निश्चित रूप से व्यवस्था करेंगे. सभी लोग कतार में आ जाते हैं.
मतदान की प्रक्रिया तेज होते जाती है. इसी बीच वहां मौजूद प्रभात खबर के प्रतिनिधि को सुधीर अग्रवाल फोन करते हैं आप कहां है. देखिए कन्नीलाल स्कूल में अभी तक वोट शुरू नहीं हुआ है. तो उन्हें कहा जाता है कि मैं यही हूं और वोट शुरू हो गया है. बाहर निकल कर देखा जाता है तो वे कतार में काफी पीछे खड़े हैं और प्रतिनिधि को देख कर थोड़ा शर्माते हुए कहते हैं कि लाइन आगे नहीं बढ़ रहा था, तो मुझे लगा वोट शुरू नहीं हुआ है.
इसी बीच कतार लंबी होती जाती है और सुरक्षाकर्मी अपने कार्य में लग जाते हैं. कन्नीलाल मतदान केंद्र में मतदाताओं की कुल संख्या 840 है़ इनमें 435 पुरुष और 405 महिला मतदाता हैं. शाम तीन बजे तक यहां 603 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें