एफपीओ से किसी भी क्षेत्र में अपना उत्पाद बेच सकते हैं किसान
कोडरमा : राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत अंतर राज्यीय व्यापार को लेकर सोमवार को थोक व्यापारियों का प्रशिक्षण शिविर कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में आयोजित किया गया. शिविर में अंतरराज्यीय व्यापार करने से होनेवाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.
अपने संबोधन में पणन सचिव रवि रंजन कुमार ने बताया कि पूर्व में कोडरमा जिला से अंतर जिला, अंतर मंडी का व्यापार किया जा रहा है और डिजिटल भुगतान के तहत किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. ई-नाम में जिले के दो एफपीओ एग्रो प्रोडेक्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व कोडरमा कृषि प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड निबंधित है.
इन एफपीओ को ई-नाम से जुड़ जाने से यहां के किसान किसी भी क्षेत्र में अपना उत्पाद बेच कर इसका लाभ ले सकते हैं. श्री कुमार ने कहा कि इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद किसान देश भर के मंडियों की अनाज की कीमत की जानकारी ले सकेंगे तथा उचित कीमत पर अपनी उपज को बेच सकेंगे. इसके अलावा व्यापारियों का व्यापार सीधा दो राज्यों की बीच की मंडी की निगरानी में होगा, जिससे बीच में किसी प्रकार की मध्यस्थता नहीं हो सकेगी. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश ई-नाम के नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह व स्टेड को-ऑर्डिनेटर संतोष कुमार द्वारा व्यापारियों को अंतर राज्यीय व्यापार करने, यूनी फाइड लाइंसेस की जानकारी दी गई.
शिविर में मौजूद फल व्यापारियों ने बताया कि यहां अधिकांश फल आंध्रप्रदेश व उतराखंड की मंडियों से मंगाया जाता है. ज्यादातर केला फल आंध्रप्रदेश से आता है. इस पर श्री सिंह ने आंध्रप्रदेश के मंडी में फोन कर व्यापार संबंधित बातचीत की. मौके पर व्यापारी भानु प्रताप सिंह, सुशील कुमार सोनकर, सुरेंद्र चौधरी, रामप्रवेश पंडित, तिलक साव, पूजा फ्रूट कंपनी, अनिल सिंह, कौशल कुमार, जितन साव व अन्य व्यापारी मौजूद थे.