हजारीबाग : शहर के बीच स्थित दो एटीएम में अज्ञात चोरों ने 28 अप्रैल की रात चोरी करने का प्रयास किया. एनएच 33 सिविल कोर्ट के निकट बंधन बैंक के एटीएम रूम के सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन वायर को चोरों ने काट दिया. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया.
अपराधियों ने एटीएम मशीन को हथौड़ा से तोड़ कर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. इस संबंध में प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने सदर थाना कांड संख्या 122-19 में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार बंधन बैंक के एटीएम में अज्ञात अपराधियों ने 1.5 लाख रुपये की क्षति पहुंचायी है.
इस रात अज्ञात चोरों ने एक्सिस बैंक की एटीएम के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये. इस संबंध में बैंक के प्रबंधक राजीव जैन ने सदर थाना में कांड संख्या 123-19 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. शहर के एनएच 33 पर स्थित एटीएम में अज्ञात अपराधियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देना हजारीबाग पुलिस के लिए चुनौती है. जबकि इस सडक पर पीसीआर पुलिस की टीम 24 घंटे गश्त करती है. हजारीबाग पुलिस की ऐसी कार्यशैली कई सवाल उत्पन्न करते है.