11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गारू में सर्वाधिक 68.7 फीसदी मतदान

गारू नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड के सभी 28 मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. गारू प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में कड़ी व चिलचिलाती धूप में भारी मतदान हुआ. प्रखंड में रिकॉर्ड 68.70 फीसदी मतदान हुआ. […]

गारू नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान

गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड के सभी 28 मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. गारू प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में कड़ी व चिलचिलाती धूप में भारी मतदान हुआ. प्रखंड में रिकॉर्ड 68.70 फीसदी मतदान हुआ.
गारू प्रखंड में सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ. मतदान शुरू होते ही महिला पुरुष मतदाताओं की भीड़ लग गयी. जैसे जैसे दिन चढ़ता गया मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार व भीड़ लगती गयी. गारू के सभी 28 मतदान केंद्र में 11 बजे तक 35 फीसदी मतदान हो चुका था. प्रखंड के संवेदनशील मतदान केंद्र मध्य विद्यालय गारू दक्षिणी एवं उत्तरी, मवि सुरकुमी, मवि गोइंदी, उमवि कुई, मवि कारवाई के अलावा अतिसंवेदनशील सुदूरवर्ती मतदान केंद्र उमवि सालवे, मवि कोटाम, सामुदायिक केंद्र कबरी एवं उमवि बारीबांध में मतदाताओं की भारी भीड़ रही.
उमवि सालवे एवं मवि कोटाम सबसे अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया. प्रखंड के मवि पीरी(211) एवं उमवि पतरातू (213) मतदान केंद्र में वीवीपैट में खराबी आ जाने के कारण दो घंटे विलंब से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. इसके बावजूद इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने सर्वाधिक मतदान किया. प्रखंड में अपराह्न एक बजे तक 45 फीसदी प्रतिशत मतदान हो चुका था, जबकि तीन बजे तक 55 फीसदी होने की सूचना थी. अंतिम समय शाम चार बजे तक 68.70 फीसदी मतदान हुआ.
पीरी में सर्वाधिक एवं विजयपुर मतदान केंद्र में सबसे कम मतदान : प्रखंड के पीरी मतदान केंद्र (211) में सर्वाधिक 83 फीसदी मतदान हुआ. इस मतदान केंद्र में कुल 592 में से 488 लोगों ने मतदान किया. कारी हेनार मतदान (236) में 65 फीसदी मतदान हुआ. प्रखंड के उमवि विजयपुर (228) में सबसे कम 52 फीसदी मतदान हुआ, यहां कुल 983 मतदाता में से 512 मतदाताओं ने मतदान किया. शांतिपूर्ण मतदान होने पर बीडीओ महेंद्र रविदास एवं थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने सभी मतदान कर्मियों समेत सुरक्षा बलों की प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें