26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loksabha Election 2019 : गुरदासपुर से टिकट कटने पर हंगामा करने के बाद कविता खन्ना ने सनी देओल की तारीफ में कसीदे गढ़े

गुरदासपुर (पंजाब) : गुरदासपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिये जाने को लेकर निराशा जाहिर करने के कुछ दिनों बाद दिवंगत अभिनेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने इस सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाये गए अभिनेता सनी देओल को सक्षम और प्रतिभावान करार दिया और कहा कि पंजाब को उनकी […]

गुरदासपुर (पंजाब) : गुरदासपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिये जाने को लेकर निराशा जाहिर करने के कुछ दिनों बाद दिवंगत अभिनेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने इस सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाये गए अभिनेता सनी देओल को सक्षम और प्रतिभावान करार दिया और कहा कि पंजाब को उनकी जरूरत है.

सनी की ओर से यहां नामांकन-पत्र दाखिल करने से पहले आयोजित रैली में कविता ने कहा, हमारे सक्षम और दमदार उम्मीदवार सनी जी… मैं आज खुश हूं कि अब मैं गुरदासपुर परिवार में सनी जी का स्वागत कर सकती हूं. 21 साल तक उन्होंने (गुरदासपुर के लोगों ने) हम पर अपना प्यार बरसाया है और हमारा समर्थन किया है.

इस रैली में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, वी के सिंह, विजय सांपला और भाजपा एवं शिरोमणि अकाली दल के कई प्रदेश स्तर के नेता भी मौजूद थे. गुरदासपुर से भाजपा का टिकट चाह रही कविता ने कहा कि उनके दिवंगत पति विनोद खन्ना का आशीर्वाद सनी के साथ है. विनोद खन्ना गुरदासपुर सीट से चार बार सांसद चुने गए थे.

उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि विनोद जी इस खुशी में शरीक हैं और मुझे यह भी यकीन है कि वह आपको (सनी को) आशीर्वाद दे रहे हैं. कविता ने यकीन जाहिर किया कि सनी गुरदासपुर क्षेत्र के लिए विनोद खन्ना के सपनों को साकार करेंगे.

उन्होंने कहा, सनी जी, पंजाब को आपकी जरूरत है. मैं जानती हूं कि आप यहां पूरे समर्पण और निष्ठा से पंजाब और देश के लोगों की सेवा करने आये हैं. साल 2017 में 70 साल की उम्र में विनोद खन्ना का निधन हो गया था. वह कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. वह 1997 में भाजपा में शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें