11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी : केंद्र में मोदी सरकार बिहार के लिए सोने पर सुहागा : अमित शाह

सारण के परसा व सीतामढ़ी में भाजपा अध्यक्ष की सभाएं सीतामढ़ी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को सारण के परसा और सीतामढ़ी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जोड़ी ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलायी है. केंद्र में […]

सारण के परसा व सीतामढ़ी में भाजपा अध्यक्ष की सभाएं

सीतामढ़ी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को सारण के परसा और सीतामढ़ी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जोड़ी ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलायी है.

केंद्र में मोदी सरकार बनना बिहार के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ. शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था, लेकिन पाकिस्तान और राहुल-लालू कार्यालय में शोक छाया हुआ था. दोनों सभाओं में शाह के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. शाह ने कहा, मैंने चारों दिशाओं के भ्रमण के दौरान पाया कि हर ओर से मोदी-मोदी की आवाज आ रही है. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल के कार्यकाल में कांग्रेस व सहयोगी दलों ने गरीबी उन्मूलन का काम नहीं किया.

मोदी सरकार ने समाज के सबसे पिछली पंक्ति में खड़े सात करोड़ लोगों के घर में गैस सिलिंडर पहुंचाया. इसी प्रकार आठ करोड़ घरों में शौचालय, 2.50 करोड़ पक्का घर, 2.30 करोड़ घर में बिजली व 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पांच लाख प्रतिवर्ष नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया.

भाजपा अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि विकास की बयार बह रही है. कांग्रेस के कार्यकाल में बिहार को केंद्र से एक लाख 93 करोड़ रुपये विकास के लिए मिलते थे. मोदी सरकार में बिहार को 6.06 लाख करोड़ रुपये मिल रहे हैं. समाज के हर वर्ग के विकास के लिए केंद्र सरकार की 133 योजनाएं चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें