आसनसोल : आसनसोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 64 माइक्रो ऑर्ब्जवर, 21 सीसीटीवी कैमरा, नौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा और विडियो ग्राफर रहेगे. रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 48 माईको ऑर्व्जवर, नौ सीसीटीवी कैमरा, 16 वीडियोग्राफर रहेगे.
Advertisement
हर विधानसभा में दर्जनों माइक्रो ऑर्ब्जवर
आसनसोल : आसनसोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 64 माइक्रो ऑर्ब्जवर, 21 सीसीटीवी कैमरा, नौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा और विडियो ग्राफर रहेगे. रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 48 माईको ऑर्व्जवर, नौ सीसीटीवी कैमरा, 16 वीडियोग्राफर रहेगे. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में 54 माईक्रो ऑर्व्जवर, नौ सीसीटीवी कैमरा, पांच अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा, 17 वीडियोग्राफर रहेगे. आसनसोल […]
जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में 54 माईक्रो ऑर्व्जवर, नौ सीसीटीवी कैमरा, पांच अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा, 17 वीडियोग्राफर रहेगे. आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 75 माईक्रो ऑर्ब्जवर, 43 सीसीटीवी कैमरा, 20 वीडियोग्राफर रहेगे. आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 84 माईक्रो ऑर्ब्जवर, 67 सीसीटीवी कैमरा और 16 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा, 16 वीडियोग्राफर रहेगे. कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में 46 माईक्रो ऑर्ब्जवर, 13 सीसीटीवी कैमरा, पांच अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा, नौ वीडियोग्राफर रहेगे. बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में 89 माईक्रो ऑर्ब्जवर, 23 सीसीटीवी कैमरा, 14 वीडियोग्राफर रहेगा.
1015 भवनों में 1860 बूथ बनाये गये
आसनसोल संसदीय क्षेत्र में कुल 1015 भवनों में 1860 बूथ बनाये गये हैं. पांडेवश्वर विधानसभा क्षेत्र में 154 भवनों में 237 बूथ, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में में 162 भवनों में 276 बूथ, जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में 133 भवनों में 246 बूथ, आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 136 भवनों में 289 बूथ, आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 121 भवनों में 296 बूथ कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में 136 भवनों में 262 बूथ, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में 172 भवनों में 254 बूथ बनाये गये है.
कई ने की पूजा, तो कई ने लिया मॉल का मजा
आसनसोल : भाजपा प्रार्थी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि चुनाव को लेकर लगातार लंबे प्रचार के बाद रविवार को अधिकांश समय उन्होंने मोहिशिला स्थित अपने फ्लैट में ही व्यतीत किया और चुनाव संबंधी लंबित कार्य निबटाये. उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह उठकर पहले अपने आवास के मंदिर में पूजा अर्चना की.
फिर मोहिशीला आवास स्थल के निकट के मंदिर में जाकर पूजा कर वापस घर लौट आये. चाय की चुस्कियों के बीच परिवार के सदस्यों के बीच समय बिताया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ आवास स्थल पर ही औपचारिक बैठक की और सोमवार को होने वाले चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से चुनाव के दिन अपने अपने इलाकों में मुस्तैद रहने और किसी प्रकार के गड़बड़ी होने पर तुरंत इसकी सूचना देने को कहा. उन्होंने कहा कि संध्या समय अपने परिचितों से लंबी बात की और उन्हें फोन पर आसनसोल के लोकसभा चुनावों को लेकर चल रही सरगर्मियों से अवगत कराया.
कांग्रेस प्रार्थी विश्वरूप मंडल ने कहा कि सुबह उठकर पूजा अर्चना की और अपने परिजनों एवं दोस्तों को फोन पर आसनसोल के चुनावों के बारे में जानकारी दी. आसनसोल के अपने पोलिंग एजेंटों के साथ मुलाकात कर सोमवार को होने वाले चुनावों के बारे में रणनीति बनायी. समर्थकों और कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये.
तृणमूल प्रार्थी मुनमुन सेन ने कहा कि रविवार की सुबह उठकर पूजा अर्चना कर ईश्वर से चुनाव में सफलता की कामना की. उसके बाद अपने पति देव वर्मा के साथ आसनसोल बाजार घूमने गयी और कुछ समय व्यतीत किया. बाजार में खरीदारी की और मंदिर में पूजा अर्चना की.
बर्नपुर मोड़ स्थित गैलेक्सी मॉल में घुमने गयी जहां प्रशंसकों ने घेर लिया. प्रशंसकों के साथ कुछ समय व्यतीत कर दोपहर में कर्मियों के साथ बैठक की और अपने पोलिंग एजेंट कर्नल दिप्तांशू रायचौधरी के साथ बूथ में एजेंटों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.संध्या समय तृणमूल कर्मियों के साथ बैठक की.
माकपा प्रार्थी गौरांग चटर्जी ने कहा कि सुबह से ही लोगों के साथ मिलने जुलने में व्यस्त रहे. पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती को लेकर पार्टी की तरफ से कुछ दिशा निर्देश दिये गये. जिसको ध्यान में रखते हुए सेक्टर ऑफिस जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिस में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती नहीं पायी गयी. जिसके विरोध में संध्या समय जिलाशासक कार्यालय घेराव में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुआ.
उन्होंने कहा कि सोमवार को होने वाले चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बातचीत की गयी.
मतदाता सूची में 1.81 फीसदी की वृद्धि
आसनसोल संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में 1.81 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 104882 पुरूष मतदाता, 93683 महिला मतदाता, कुल 198565 मतदाता मतदान करेगे. इस बार पांडेश्वर में 2.26 फीसदी वृध्दि हुयी है. रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 124614 पुरूष मतदाता, 113355 महिला मतदाता, दो थर्ड जेन्डर, कुल 237971 मतदाता मतदान करेगें.
पिछली बार की तुलना में इस बार 1.70 फीसदी की बढोत्तरी हुयी है. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से 109765 पुरूष मतदाता, 98162 महिला मतदाता, चार थर्ड जेन्डर मतदाता मतदान करेगे. पिछली बार की तुलना में इस बार 1.27 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुयी है.
आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 134557 पुरूष मतदाता, 122364 महिला मतदाता, 12 थर्ड जेन्डर, कुल 256933 मतदाता मतदान करेगे. इस बार 1.95 फीसदी की बढोत्तरी हुयी है. आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 130929 पुरूष मतदाता, 123953 महिला मतदाता, 20 थर्ड जेन्डर, कुल 254902 मतदाता मतदान करेगे.
इस बार 2.56 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुयी है. कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से इस बार 124804 पुरूष मतदाता, 111745 महिला मतदाता, सात थर्ड जेन्डर, कुल 236556 मतदाता मतदान करेगे. इस बार 1.09 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुयी है. बाराबनी विधानसभा क्षेत्र से 110020 पुरूष मतदाता, 104325 महिला मतदाता, तीन थर्ड जेन्डर, कुल 214348 मतदाता मतदान मरेगे. इस बार 1.76 फीसदी की बढोत्तरी हुयी है. इस बार कुल पुरूष मतदाताओ की संख्या 839571, महिला मतदाताओ की संख्या 767587, थर्ड जेन्डर मतदाताओ की संख्या 48, कुल मतदाताओ की संख्या 1607206 है. इस बार पिछली बार की तुलना में 1.81 फीसदी मतदाताओ की संख्या में बढोत्तरी हुयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement