17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : बिहार में अमित शाह की चुनावी सभा, कहा- देश की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता

छपरा/सीतामढ़ी : बिहार के छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, देश की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. चुनाव तो आते-जाते हैं, हारते-जीतते रहते हैं, लेकिन मां भारती की सुरक्षा में […]

छपरा/सीतामढ़ी : बिहार के छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, देश की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. चुनाव तो आते-जाते हैं, हारते-जीतते रहते हैं, लेकिन मां भारती की सुरक्षा में हम कोई कमी नहीं छोड़ते है.

अमित शाह ने कहा, 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब देश में एक भी घर ऐसा नहीं होगा जहां, बिजली, पीने का पानी, गैस का कनेक्शन और मां-बेटी के सम्मान के लिए शौचालय न हो. ऐसी सुविधाओं से युक्त भारत बनाने का संकल्प मोदी जी ने किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब से राजनीति में आये हैं तब से उन्होंने पूरी निष्ठा से काम किया है, प्रमाणिक काम किये हैं और कठोर फैसले लेने में कभी नहीं हिचके है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आगे कहा, कुछ साल पहले जेएनयू में भारत माता के टुकड़े करने के नारे लगे थे, तब राहुल बाबा ने कहा कि ये फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार है. मैं राहुल बाबा को कहना चाहूंगा कि बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार भारत माता के टुकड़े करने की अनुमति नहीं देता. अमित शाह ने कहा, छपरा क्षेत्र में उज्ज्वला योजना से 2.40 लाख गैस कनेक्शन दिये गये हैं. आयुष्मान भारत योजना के 31 हजार कार्ड बन चुके हैं. 11 हजार लोगों को पक्के घर मिले चुके हैं.

सीतामढ़ी में बोले अमित शाह, चारों दिशाओं से आ रही मोदी-मोदी की आवाज
सीतामढ़ी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा के मैदान में जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटु के समर्थन में चुनावी सभा को भारत माता की जय के साथ संबोधित करते हुए कहा कि चारों दिशाओं के भ्रमण के दौरान पाया कि हर ओर से मोदी-मोदी की आवाज आ रही है.

70 साल में कांग्रेस ने गरीबी उन्मूलन का काम नहीं किया
अमितशाह ने कहा कि 70 साल के कार्यकाल में कांग्रेस व सहयोगी दलों ने गरीबी उन्मूलन का काम नहीं किया. मोदी सरकार में समाज के सबसे पिछली पंक्ति में खड़े 7 करोड़ लोगों के घर में गैस सिलिंडर पहुंचाया गया. इसी प्रकार 8 करोड़ घर में शौचालय, 2.50 करोड़ पक्का घर, 2.30 करोड़ घर में बिजली व 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पांच लाख प्रतिवर्ष नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया. कांग्रेस सरकार में गरीब घर के बेटे आर्थिक तंगी को लेकर अपने मां-बाप को तिल-तिल कर मरते देखने को मजबूर थे.

सीमा पर दे रहे गोली का जवाब गोला से
मोदी सरकार में देश सुरक्षित है. सीमा पर गोली का जवाब गोला से दिया जा रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था, लेकिन पाकिस्तान व राहुल-लालू कार्यालय में शोक छाया हुआ था. पूरे विश्व में अमेरिका व इजराइल सैनिकों के शहादत का बदला लेने वाले देश था, बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत का नाम तीसरे देश में रूप में शामिल हो गया है, जो हर हिंदुस्तानी के लिए फक्र का विषय है.

नीतीश व मोदी ने जंगलराज से मुक्त दिलायी

सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जोड़ी ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलायी है. केंद्र में मोदी सरकार बनना बिहार के लिए सोने का सुहागा साबित हुआ. विकास की बयार बह रही है. कांग्रेस के कार्यकाल में बिहार को केंद्र से एक लाख 93 करोड़ रुपया विकास के लिए मिलता था, मोदी सरकार में बिहार को 6 करोड़ 6 लाख 786 हजार करोड़ रुपया मिल रहा है. समाज के हर वर्ग के विकास के लिए केंद्र सरकार की 133 योजनाएं चल रही है. मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिया. मां सीता की धरती को रामायण सर्किट से जोड़ कर 486 करोड़ रुपया की स्वीकृति दी.

सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह व मंच संचालन जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने की. सभा को सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, विधायक गायत्री देवी, डॉ रंजु गीता, दिनकर राम, विधान पार्षद रामेश्वर महतो, देवेश चंद्र ठाकुर, प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटु, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, गुड्डी चौधरी, जयनंदन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, ज्याउद्दीन खां व सुफल झा समेत अन्य एनडीए नेताओं ने भी संबोधित किया.

बिहार में चल रहा सुनामी : मोदी
सीतामढ़ी.अमित शाह से पूर्व चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में नरेंद्र मोदी के नाम पर आंधी-तूफान था, इस बार सुनामी चल रहा है. लालटेन की बात करने वाले सुन लें कि घर-घर में बिजली पहुंचाने के बाद अब 2019 तक हर खेत तक बिजली पहुंच जायेगी. मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट किसानों को बिजली मिलेगी. नरेंद्र मोदी एकलौते नेता है, जब उनके शपथ ग्रहण में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें