आक्रोशित लोगों ने उपकेंद्र पहुंच बिजली कटवा इंजीनियर को दी सूचना
चिंगारी से मच गयी भगदड़, अलीगंज से मिरजानहाट तक बिजली गुल
भागलपुर : अलीगंज बिजली उपकेंद्र के पीछे शनिवार की शाम सात बजे आनंद मार्ग काॅलोनी में हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया. चिंगारी भड़कने से काॅलोनी के लोगों में काफी देर तक भगदड़ मच गयी. जब लोगों ने बिजली बंद कराने के लिए उपकेंद्र के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो काफी देर तक नंबर व्यस्त मिला. आक्रोशित लोग उपकेंद्र पहुंच गये और तब विक्रमशिला फीडर की बिजली बंद करा उपकेंद्र से इंजीनियर को घटना की जानकारी दी.
रात 10 बजे तक तार उठाने के लिए लाइनमैन काॅलोनी नहीं पहुंचा था. इस तरह बिजली कट आधी रात तक रही. अलीगंज से शीतला स्थान चौक, मिरजानहाट तक दर्जनों मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे. विक्रमशिला फीडर अलीगंज सब डिवीजन का है, लेकिन लाइन मेंटेनेंस की जिम्मेदारी मोजाहिदपुर पावर हाउस के इंजीनियरों की है.