मुजफ्फरपुर/ साहेबगंज : साहेबगंज थrनाक्षेत्र के दरिया छपरा मंदिर के समीप शनिवार को बिजली के पोल में स्कॉर्पियो टकराने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल की पहचान माइक्रो अॉब्जर्वर रमण कुमार श्रीवास्तव व कस्टम विभाग के अधिकारी सौरभ कुमार के रूप में किया गया है.
घटना के समय दोनों स्कॉर्पियों से चुनाव कार्य की तैयारी को लेकर शहर से साहेबगंज जा रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जहां, इमरजेंसी वार्ड मेें उनका इलाज चल रहा है.