देवघर : नगर थानांतर्गत बरमसिया साकेत विहार मुहल्ले के दो घरों से शुक्रवार रात को चोरों ने मोबाइल चोरी कर ली. घटना में एक मोबाइल जैप-5 के साक्षर आरक्षी उक्त मुहल्ला निवासी कुणाल पांडेय की भी चुरायी गयी है.
जिक्र है कि उसके घर की चहारदीवारी टप कर चोर अंदर आया और कमरे से मोबाइल चोरी कर फरार हो गया. दूसरी घटना में चोरों ने उसी मुहल्ला निवासी इंदीवर पांडेय के घर से भी मोबाइल चोरी कर ली. इंदीवर ने भी घटना की शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि चोर रात में खिड़की फांदकर उसके घर में घुसा और कमरे से मोबाइल चोरी कर फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.