17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

259 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश सेवा करने की ली शपथ

रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में नव प्रशिक्षित 259 जवानों ने कसम परेड में भाग लिया. नौ माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जवानों ने कसम परेड में हिस्सा लिया. कसम परेड में नव प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक […]

रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में नव प्रशिक्षित 259 जवानों ने कसम परेड में भाग लिया. नौ माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जवानों ने कसम परेड में हिस्सा लिया. कसम परेड में नव प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद भागवत गीता व गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान कर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली.

कसम परेड के मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजीव सोनी थे. मुख्य अतिथि ने नव प्रशिक्षित जवानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी. उन्होंने नव प्रशिक्षित जवानों को एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी और ईमानदारी के साथ काम करने पर जोर दिया. शपथ ग्रहण से पूर्व, मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सोनी ने खुली जिप्सी पर परेड का निरीक्षण किया.

शपथ ग्रहण समारोह के शपथ अधिकारी मेजर हरेंद्र कुमार थे. मौके पर पीआरसी के सैन्य अधिकारी, जेसिओज, एनसीओज व उनके परिवार के लोग मौजूद थे. कसम परेड को देखने के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ व केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्रा भी मौजूद थे.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया

प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने मेडल व शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत किये गये जवानों में फायरिंग के लिए सुरेश, बीपीइटी के लिए नीरज सैनी, ड्रिल में ओम प्रकाश, वीवाइटी फायटिंग में आदेश कटोच को प्रथम स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया.

संपन्न कोर्स वाइएस-149 के ओवरऑल परफॉरमेंस में सिल्वर मेडल विजेता ओमप्रकाश व गोल्ड मेडल सुरेश को प्रदान किया गया. इस कोर्स में विजेता कंपनी प्लाटून पांच जसवंत कंपनी रही. इस कंपनी का विजेता बनने में इंस्ट्रक्टर सिपाही रजत कुमार, नायक आकाशदीप सिंह, बेसिक एनसीओ हवलदार दिला राम व नायब सूबेदार सतनाम सिंह ने योगदान दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें