10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम गया चुनाव प्रचार का शोर साइलेंट मूव में दिखे कार्यकर्ता

•कानफोड़ू भोंपू की आवाज से लोगों को मिली राहत •जोड़-तोड़ के गणित में जुटे पार्टी के नेता व कार्यकर्ता दुर्गापुर : चौथे चरण में 29 तारिख को होने वाले मतदान को लेकर बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम पांच बजे थम गया. 12 अप्रैल को नामांकन पत्र वापसी के बाद […]

•कानफोड़ू भोंपू की आवाज से लोगों को मिली राहत

•जोड़-तोड़ के गणित में जुटे पार्टी के नेता व कार्यकर्ता
दुर्गापुर : चौथे चरण में 29 तारिख को होने वाले मतदान को लेकर बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम पांच बजे थम गया. 12 अप्रैल को नामांकन पत्र वापसी के बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया था. इसके बाद से प्रचार अपने चरम पर था. विभिन्न दलों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं की.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई दिग्गजों ने अपने पार्टी उम्मीदवार के समर्थन मे प्रचार किया. लोकसभा के चुनाव में तृंका सुप्रीमो ने जनसभा के साथ-साथ पहली बार रोड शो कर लोगो को चौंका दिया था. वहीं भाजपा की ओर से मुकुल राय सहित अन्य नेताओं ने अपने उम्मीदवार के समर्थन में सभा व रैली की.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव भी भाजपा के प्रचार के लिए पहुंचे थे. कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने प्रचार किया.माकपा की ओर से वृन्दा करात, सीताराम येचुरी, सूर्यकांत मिश्रा आदि लोगो ने प्रचार की कमान संभाली थी. रोड शो, जनसंपर्क आदि के माध्यम से भी नेताओं ने घर-घर जाकर वोट मांगे. प्रचार वाहन के माध्यम से भी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया गया.
चुनावी सभा में सुरक्षा की व्यवस्था देखने वाले अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवान भी थोड़ी राहत में है. बर्दवान-दुर्गापुर काफी हॉट सीट बन गयी है. यहां से तृंका के वर्तमान सांसद ममताज़ संगमित्रा एक बार फिर मैदान में है जिनका मुकाबला भाजपा के केंद्रीय मंत्री एसएस आहुलवालिया एवं माकपा प्रत्याशी आभाष राय चौधरी से है.तीनों दलों ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत 29 अप्रैल को ईवीएम में बंद हो जायेगी. अंत समय तक प्रत्याशी जुलूस या नुक्कड़ सभा कर अपना प्रचार करते रहे. प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोड़-तोड़ में जुट गए है. अंतिम समय तक कोई किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें