13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भाजपा कार्यालय को अभिजीत व संजय गोदराम के दस्ते ने उड़ाया

रांची : पलामू के हरिहरगंज में भाजपा के चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ाने और नदी पर पुल निर्माण में लगे उपकरणों को आग के हवाले करने की वारदात को माओवादी जोनल कमांडर अभिजीत यादव और सब जोनल कमांडर संजय गोदराम के दस्ते ने अंजाम दिया है. दोनों ही माओवादी पलामू के छतरपुर के […]

रांची : पलामू के हरिहरगंज में भाजपा के चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ाने और नदी पर पुल निर्माण में लगे उपकरणों को आग के हवाले करने की वारदात को माओवादी जोनल कमांडर अभिजीत यादव और सब जोनल कमांडर संजय गोदराम के दस्ते ने अंजाम दिया है. दोनों ही माओवादी पलामू के छतरपुर के ही निवासी हैं. पहले से ही दोनों खूंखार माओवादी संदीप दा के दस्ते से जुड़े रहे हैं.

पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि हरिहरगंज में वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी दस्ता पुल निर्माण में लगे उपकरणों को आग के हवाले कर दिया. फिर आराम से दो माेटरसाइकिल पर छह माओवादी नदी के रास्ते ही साढ़े चार किमी. की दूरी तय कर बिहार के औरंगाबाद जिले में प्रवेश कर गये. इस दस्ते को दबोचने के लिए पुलिस ने कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पायी.
अभिजीत व संजय गोदराम पलामू के छतरपुर के रहनेवाले हैं
घटना को अंजाम देने के बाद औरंगाबाद भाग निकला दस्ता
घटनास्थल से नदी के रास्ते महज साढ़े चार किमी. दूर है औरंगाबाद जिला
हार्डकोर माओवादी संदीप दा के दस्ते में रहा है जोनल कमांडर अभिजीत और सब जोनल कमांडर संजय
बिजली कटी थी, तभी वारदात को दिया अंजाम
बताया जाता है कि जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त बिजली कटी हुई थी. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि अभिजीत यादव और संजय गोदराम दस्ता का मुखबिर घटनास्थल के आसपास था, जिसने बिजली कटी होने की जानकारी माओवादियों को उपलब्ध करायी थी.
तभी माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया. पलामू एसपी इंद्रजीत महथा के मुताबिक पुलिस अभिजीत और संजय के लोकल कनेक्शन की पड़ताल में जुट गयी है. जिन लोगों की संलिप्तता पायी जायेगी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
कुछ समय पहले ही अभिजीत की एक करोड़ की संपत्ति हुई थी जब्त : अभिजीत यादव ने लेवी के पैसे से कई जगहों पर संपत्ति अर्जित की थी. पुलिस ने इसमें से करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इसके बाद इसकी गतिविधियों में कुछ कमी आयी थी. लेकिन फिर से यह क्षेत्र में सक्रिय हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें