10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में छह शहरों का होगा कायाकल्प

पटना : नेशनल ग्रीट ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर नगर विकास व आवास विभाग ने छह माह में छह शहरों के ठोस कचरा और प्लास्टिक कचरा को निबटाने की योजना तैयार की है. राज्य के तीन नगरों में मुजफ्फरपुर, मुंगेर और बिहारशरीफ शामिल हैं. साथ ही राज्य के तीन मुख्य शहरों में सुपौल, बोधगया और […]

पटना : नेशनल ग्रीट ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर नगर विकास व आवास विभाग ने छह माह में छह शहरों के ठोस कचरा और प्लास्टिक कचरा को निबटाने की योजना तैयार की है. राज्य के तीन नगरों में मुजफ्फरपुर, मुंगेर और बिहारशरीफ शामिल हैं.

साथ ही राज्य के तीन मुख्य शहरों में सुपौल, बोधगया और राजगीर का चयन किया गया है. नवंबर तक इन शहरों के कचरे का निबटारा का सिस्टम तैयार हो जायेगा. इन शहरों के सभी वार्डों में कचरे का डोर टू डोर संग्रह करना है. साथ ही सभी वार्ड में कचरे का घर पर ही अलग-अलग हिस्सों में बांटना है.
एनजीटी के प्रावधान के अनुसार अलग-अलग किये गये कचरे का परिवहन भी एक साथ नहीं किया जायेगा. अलग-अलग वाहनों से इसको ले जाना है. ठोस कचरा मैनेजमेंट में गीले कचरे को कंपोस्ट पिट में, जबकि सूखे कचरे के लिए मैटेरियल रिकवरी सेंटर का निर्माण किया जाना है.
इसके लिए एजेंसी का चयन किया जाना है. लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसी स्थिति में निर्धारित समय में इस काम को पूरा किया जाना है. इसके लिए विभाग ने निर्वाचन आयोग से सहमति ले ली है. पहले चरण में नगर विकास एवं आवास विभाग ने इन छह शहरों का चयन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें