एक की हालत गंभीरपेटरवार-रामगढ़ पथ
पर गोला थाना सीमाक्षेत्र में हुई दुर्घटना
पेटरवार : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ़ पथ पर गोला थाना सीमा क्षेत्र में शुक्रवार को करीब साढ़े तीन बजे अपराह्न दो बाइकों की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप जख्मी हो गया. उसे 108 एंबुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
प्राथमिक उपचार के पश्चात 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया गया है. मृतकों में कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी ग्राम निवासी जिलानी अंसारी (35 वर्ष) व रजरप्पा प्रोजेक्ट थाना क्षेत्र के दुलमी ग्राम निवासी राज कुमार महतो (36 वर्ष) शामिल है.
घायल गोला थाना क्षेत्र के चोपादारु ग्राम निवासी गोविंद सिंह (35 वर्ष) जख्मी हुए हैं. बताया जाता है कि जिलानी अंसारी अपनी टीवीएस बाइक (जेएच 09 एफ 2512) पर सवार होकर रांची से अपने घर लौट रहे थे, जबकि राज कुमार विपरीत दिशा से अपनी बाइक (जेएच 02 ए जे 0207) से अपने घर दुलमी लौट रहे थे. चरगी घाटी में दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. गोला और पेटरवार पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. यहां से दोनों शवो को गोला थाना भेजा गया.