मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के भिखनपुरा स्थित लीचीगाछी में शुक्रवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शौच करने गये लोगों की नजर शव पर पड़ी. मृतक की पहचान नगर निगम के सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह के पुत्र परचून दुकानदार प्रिंस कुमार (26) के रूप में हुई. जानकारी मिलने पर मृतक के पिता सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंच गये. उन्हें लगा कि प्रिंस बेहोश है. इसके बाद वे उसे लेकर भिखनपुरा स्थित घर चले गये.
लेकिन, पड़ोसियों ने बताया कि प्रिंस की मौत हो चुकी है. इसके बाद परिजन शव को लेकर सदर थाने पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पत्नी ने पुलिस को आवेदन दिया है. इसमें पारिवारिक कलह में जहर खाने की बात बतायी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
हत्या व आत्महत्या के बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच : प्रिंस की मौत को लेकर पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. पत्नी ने पारिवारिक कलह में जहर खाने से मौत होने की बात कही है. लेकिन, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
खाना खाकर टहलने निकला था प्रिंस : मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि वे लोग मूल रूप से वैशाली जिले के सराय थाना के प्रबोधी नरेंद्र गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में उसके पिता रामदयालु के भिखनपुरा महाराणा प्रताप नगर में मकान बना कर रहे हैं. गुरुवार की रात करीब 11 बजे उनका पुत्र प्रिंस कुमार खाना खाकर हाफ पैंट व टी शर्ट में टहलने के लिए निकला था.
लेकिन, सुबह तक घर नहीं लौटा. पत्नी ने सुबह में उसके घर नहीं आने की जानकारी दी. इसके बाद वे लोग बेचैन हो गये. खोजबीन के दौरान ही लीचीगाछी में शव मिलने की जानकारी मिली. चाचा पवन कुमार ने बताया कि रामदयालु स्टेशन पर प्रिंस की परचून की दुकान है. प्रिंस को एक डेढ़ साल की बेटी मुन्नी है.उसके शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं. लेकिन, उसके मुंह से दुर्गंध आ रही थी.