सदर : विवि थाना के आजमनगर पक्काघाट मोहल्ला निवासी परीक्षण यादव के पुत्र राजकिशोर यादव के बंद घर में चोरी हो गयी. इसमें सोना-चांदी के जेपरात, नकद सहित कई कीमती सामान चुराकर ले गये. गृहस्वामी करीब दस लाख के सामान की चोरी होने का दावा कर रहे हैं. घर खाली पड़ा था. मकान मालिक किसी घरेलू समारोह में अपने गांव केवटी थाना के परसा विशनपुर चले गये थे. घर के सभी दरवाजे में ताला लगा था. चोरों ने ताला तोड़ एवं हेंडिल उखाड़ घर के अंदर घुस गये.
गोदरेज, आलमीरा आदि को तोड़कर उसमें रखे गहने, नकदी समेत सभी सामान उड़ा ले गये. इसमें पांच भर सोना, चांदी के सिक्के, दो जोड़ी पायल, हंसुली आदि चोरी की बात कही गयी है. इधर गुरुवार को देर शाम घरवाले जब गांव से वापस पहुंचे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा देखा. भीतर कमरे में सारा सामान इधर-उधर बिखरा देख चोरी होने की बात सामने आयी. इसकी सूचना विवि थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. शुक्रवार को पीड़ित ने थाना में आवेदन सौंपा.