नयी दिल्ली : सिनेमा और राजनीति का रिश्ता 2019 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से मजबूत हुआ है जहां बॉलीवुड के कई कलाकार प्रचारकों, उम्मीदवारों के रूप में किसी न किसी रूप से जुड़े हुए हैं. राजनीति में ग्लैमर का तड़का हाल में बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल के भाजपा में शामिल होने से लगा है. देओल पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अपने पिता धर्मेन्द्र के पदचिह्नों पर चलते हुए देओल ने भी इस बार राजनीति में कदम रखा. धर्मेन्द्र 2004 से 2009 के बीच बीकानेर से भाजपा सांसद रहे थे.
‘दिल्लगी’ में काम कर चुकी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मुंबई उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उनकी सौतेली मां हेमामालिनी मथुरा से भाजपा की सांसद हैं, जो एक बार फिर इसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
कई अन्य कलाकार जो चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं लेकिन उनकी मौजूदगी महसूस की जा सकती है. अक्षय कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘‘गैर राजनीतिक’ साक्षात्कार कर हलचल मचा दी. मोदी द्वारा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने की अपील करने के बाद शाहरूख खान ने भी लोगों से वोट करने का संदेश दिया.
भाजपा ने जयाप्रदा को रामपुर से लोकसभा का टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है. सिन्हा हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ गए. उनकी पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं.
राजबब्बर ने 1989 में जनता दल के साथ राजनीति शुरू की थी लेकिन 2006 में वह सपा में शामिल हो गए. दो साल बाद वह कांग्रेस में आ गए और अब उत्तरप्रदेश में पार्टी के प्रमुख हैं. भोजपुर के स्टार रविकिशन कांग्रेस से पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए और अब गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
देओल ने कहा कि भाजपा में शामिल होना एक और परिवार में शामिल होने जैसा है. देओल ने कहा, ‘‘जिस तरीके से मेरे पिता अटल जी से जुड़े हुए थे, उसी तरह आज मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं… मैं बात नहीं करूंगा, मैं आपको काम करके दिखाऊंगा.’ मातोंडकर ने सकारात्मक बदलाव लाने का वादा किया है.