लड़के ने शादी से किया इनकार, लड़की ने की पुलिस से शिकायत
क्या है घटना : पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह चितपुर इलाके के राजा मनींद्र रोड की रहनेवाली है. वह 10 वर्ष पहले बीरपाड़ा लेन के निवासी प्रसेनजीत साहा उर्फ देबू नामक एक युवक के प्रेमजाल में फंस गयी थी. उससे शादी करने का वादा कर उससे देबू लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसके बाद उसे शादी करने की बात कहने पर उसने इनकार कर दिया. अब वह उससे संपर्क नहीं कर रहा है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर इलाके के लोग भी काफी गुस्से में है.