दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर गुरुवार को दरभंगा पहुंचे. दरभंगा के राज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मखाना की माला और मिथिला का पाग पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, लोजपा के मुखिया रामविलास पासवान सहित कई स्थानीय उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र के मंच पर पहुंचते ही ‘भारत माता की जय’ और ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’, ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए तो ‘भारत माता की जय’ ही भक्ति है और ‘वंदे मातरम्’ का उद्घोष जीवन की शक्ति है. मां भारती की समृद्धि, सुरक्षा और शांति का ही ये दायित्व है, जिसे हम 130 करोड़ भारतीय मिलकर निभा रहे हैं. जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में साढ़े तीन सौ से ज्यादा मासूम लोगों को इसी हफ्ते ही छीन लिया, वो मुद्दा नहीं है! हमारे आस-पड़ोस में ही आतंक की फैक्टरियां चल रही हैं और आतंकवाद मुद्दा नहीं है. महामिलावट करनेवालों, आपके लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नये भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है. लेकिन, नये भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है. ये नया हिंदुस्तान है, ये आतंक के अड्डों में घुस कर मारेगा.
कांग्रेस पर बोला जमकर हमला
तीन चरण के मतदान के बाद जो महामिलावटी गला फाड़कर एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे, वो अचानक गायब हो गये हैं. जो पाकिस्तान का पक्ष ले रहे थे, वो अब मोदी और ईवीएम को गाली देने लगे हैं. ये लोग जनता की नब्ज नहीं समझ पाये, इसलिए जनता ने तीन चरण में इन्हें ठीक से समझा दिया है. 2004 में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में देश को वादा किया था कि वो 2009 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचा देंगे. क्या ये वादा पूरा हुआ था? कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको धोखा दिया. 2014 में आपने कांग्रेस की इस नीयत को पहचाना और इस चौकीदार को जिम्मेदारी दी. मैंने लाल किले से कहा था कि 1000 दिन में जिन 18,000 गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली दे देगें. हमने 1000 दिन से पहले ही देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी.
गरीब के घर में बिजली पहुंचाने का काम पहले की सरकार कर सकती थी लेकिन वे अपने कुनबे का भला करने में जुटे थे
गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम पहले की सरकार भी कर सकती थी, लेकिन सब अपने-अपने कुनबे का भला करने में जुटे थे. कोई फार्म हाउस बना रहा था, कोई शॉपिंग मॉल बनवा रहा था, कोई रेलवे टेंडर में खा रहा था, कोई हेलीकॉप्टर में दलाली खा रहा था, कोई कोयले में खा रहा था.
नेशनल मखाना रिसर्च सेंटर को मजबूत बनाने और माछ-मखान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी
पान, माछ और मखान इस क्षेत्र की पहचान है. एनडीए सरकारों ने नए तालाब बनाने तथा माछ और मखान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की सुविधा दी है. ‘नेशनल मखाना रिसर्च सेंटर’ को मजबूत बनाकर इसे रोजगार का सबसे सशक्त माध्यम बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है.
मोदी ने की नीतीश सरकार की तारीफ, कहा…
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने वादा किया था कि सौभाग्य योजना के तहत देश के हर परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम हम पूरा करेंगे. मैं नीतीश जी और सुशील जी को बधाई देता हूं कि इन्होंने बिहार से लालटेन को हमेशा-हमेशा के लिए विदा कर दिया और हर घर में बिजली पहुंचा दी. साथ ही कहा कि चुनाव के बाद जब फिर NDA की सरकार आयेगी, तो हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना से पांच एकड़ की शर्त हटाकर इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को पहुंचायेंगे.
बाबा साहेब के बताये रास्ते को एनडीए की सरकार ने किया मजबूत
उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार, सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान भी किया गया है. वह भी अन्य वर्गों के हक से जरा भी छेडछाड़ किये बिना. एनडीए की सरकार ने बाबा साहब के बताये रास्ते को और मजबूत किया. लेकिन, वोट के लिए महामिलावटी अफवाहें फैलाने में जुटे हैं. मैं आपको भरोसा देता हूं कि जब तक मोदी है, तब तक किसी के हक से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.
कहा- आपका एक वोट खत्म कर सकता है आतंकवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा देश मजबूत होना चाहिए और उसके लिए सरकार मजबूत होनी चाहिए. मजबूत सरकार के लिए प्रधानमंत्री मजबूत चाहिए, चौकीदार मजबूत चाहिए. आपका एक वोट आतंकवाद को खत्म कर सकता है, चौकीदार को अपना समर्थन दीजिये. आपका एक एक वोट मोदी को जायेगा और मोदी आतंकवाद को खत्म करके ही दम लेगा.