‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली अभिनेत्री सोनाली सहगल ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर चौंकानेवाला खुलासा किया है. अभिनेत्री को फिल्म इंडस्ट्री में 8 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इन 8 सालों में वे 6 फिल्मों में नजर आई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म के एक डायरेक्टर ने उनसे बॉडी सर्जरी कराने की डिमांड की थी. सोनाली ने कास्टिंग काउच को लेकर कई बड़े खुलासे किये.
सोनाली ने बताया,’ बीते दिनों मैं एक मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर से मिली. ऑडिशन राउंड के बाद मुझे एक शानदार रोल ऑफर हुआ. मैं अपने रोल को लेकर बेहद खुश थी. मैं ऑडिशन के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार किया.’
उन्होंने आगे कहा,’ उन्होंने (डायरेक्टर) मुझे मेरी बॉडी में कई बदलाव करने के लिए कहे. लेकिन इन सबके लिए मैं हां नहीं कह सकी क्योंकि मैं अपनी बॉडी की सर्जरी नहीं करा सकती हूं.’ अभिनेत्री ने आगे बताया,’ मैं एक भावुक इंसान हूं. जब वो रोल मेरे हाथ से गया तो मैं रोने लगी थी.’
सोनाली ने आगे बताया,’ लेकिन थोड़ी देर बाद मैंने खुद को समझाया. मुझे अपने फैसले पर खुशी हुई. ऐसे बहुत से स्टीरियोटाइप हैं कि पुरुष और महिला को कैसा दिखना चाहिये. हीरोइन के लिए अच्छा दिखने की एक इमेज बनी हुई है.’
बता दें कि, ‘प्यार का पंचानामा’ के अलावा सोनाली सहगल ‘वेडिंग पुलाव’, ‘प्यार का पंचानामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘हाइजैक’ और ‘सेटर्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी अभिनेत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है. इससे पहले भी कई बड़ी एक्ट्रेसेस इस बारे में खुलकर बोले चुके हैं.