मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज परिसर में सभी इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए वज्रगृह बनाया गया है. इस बाबत विधानसभा वार इवीएम रखने के लिए अलग-अलग छह वज्रगृह है. इनमें आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनवर्षा, महिषी व सहरसा विधानसभा से इवीएम लाकर जमा कर दिया गया है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. हर वज्रगृह में इवीएम वीवीपैट व कागजात जमा करने के लिए 4 से 5 काउंटर लगाया गया था.
Advertisement
वज्रगृह में इवीएम बंद, 23 मई को मतगणना के साथ होगा प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज परिसर में सभी इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए वज्रगृह बनाया गया है. इस बाबत विधानसभा वार इवीएम रखने के लिए अलग-अलग छह वज्रगृह है. इनमें आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनवर्षा, महिषी व सहरसा विधानसभा से इवीएम लाकर जमा कर दिया गया है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी […]
इवीएम की पूर्ण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वज्रगृह को पूरी तरह सीलबंद बनाया गया है. द्वार के अलावा हर खिड़की व रोशनदान को पक्के दीवाल से बंद कर दिया गया. सतत निगरानी के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी है.
जिला निर्वाची पदाधिकारी समेत दलीय व र्निदलीय प्रत्याशियों ने लगाया सील : सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग वज्रगृह में इवीएम रखने के लिए निर्धारित जगह थी. फर्श पर पेंट कर इवीएम, बूथ नंबर आदि अंकित कर रखा गया.
उसके बाद वज्रगृह को सील किया गया. प्रत्येक मुख्य द्वार पर दो ताले लगाये गये. इन्हें बकायदा कपड़ा लपेटकर सील किया गया. सभी तालों पर जिला निर्वाची पदाधिकारी समेत दलीय व र्निदलीय प्रत्याशी ने सील लगाया.
वहीं प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि टीपी कॉलेज परिसर स्थित अस्थायी शिविर में रहकर भी इवीएम की निगरानी करेंगे. इस बाबत सीसीटीवी कैमरा से प्रसारित तस्वीर शिविर में दिखेगी. उसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने सुरक्षा के दृष्टि से मोर्चा संभाल लिया है.
पूरे प्रक्रिया की अधिकारी लगातार करते रहे मॉनेटरिंग : इवीएम जमा करने से लेकर स्ट्रांग रूम सील करने तक की सारी प्रक्रिया की मॉनेटरिंग सामन्य प्रेक्षक आइएएस पुनित गोयल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम नवदीप शुक्ला लगातार कर रहे थे.
वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह डीपीआरओ रजनीश कुमार राय पुरी मुस्तैदी से कार्यरत दिखे.
इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी के चुनाव एजेंट संजय कुमार, एनडीए प्रत्याशी के चुनाव एजेंट पूर्व विधायक प्रो अरूण कुमार, जाप प्रत्याशी के चुनाव एजेंट डा शैलेंद्र कुमार समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement