रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान है. इस क्षेत्र में 6 जिला और 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 1705 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 6 मई को 11,99,492 मतदाता (6,01,003 पुरुष और 5,98,507 महिलाएं) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार के मुताबिक, तमाड़ में सबसे ज्यादा 303 बूथ बनाये गये हैं, जहां तीन प्रखंड, 40 पंचायत और 337 गांवों के 2,05,123 मतदाता क्षेत्र के 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. खरसावां में 455 गांव के 2,03,649 वोटर्स के लिए 282 बूथ बनाये गये हैं, जहां पांच प्रखंड के अंतर्गत आने वाली 47 पंचायतों के 455 गांव के लोग वोट करेंगे.
तमाड़ के बाद सबसे ज्यादा 301 बूथ कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये हैं. यहां पांच प्रखंड के अंतर्गत आने वाली 44 पंचायतों के 219 गांव के 1,91,855 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. खूंटी विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड की 41 पंचायतों के 427 गांवों के 2,01,860 वोटर मतदान करेंगे. इनके लिए 270 बूथ स्थापित किये गये हैं.
मतदाताओं के लिहाज से देखें तो सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2,21,055 वोटर हैं. यहां तीन प्रखंड की 41 पंचायतों में आने वाले 216 गांवों के 2,21,055 वोटर मतदान करेंगे.