23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SEBI ने होटल लीला वेंचर को अपनी संपत्तियां ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट को बेचने से रोका

नयी दिल्ली : बाजार नियामक सेबी ने वित्तीय संकट से जूझ रहे होटल लीला वेंचर को अपने चार होटल और अन्य संपत्तियों को कनाडा के निवेश कोष ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट को बेचने से रोक दिया है. होटल लीला ने बुधवार को यह जानकारी दी.होटल लीला वेंचर लिमिटेड (एचएलवीएल) ने 18 अप्रैल को बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली […]

नयी दिल्ली : बाजार नियामक सेबी ने वित्तीय संकट से जूझ रहे होटल लीला वेंचर को अपने चार होटल और अन्य संपत्तियों को कनाडा के निवेश कोष ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट को बेचने से रोक दिया है. होटल लीला ने बुधवार को यह जानकारी दी.होटल लीला वेंचर लिमिटेड (एचएलवीएल) ने 18 अप्रैल को बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और उदयपुर में स्थित अपने चार होटलों और एक अन्य संपत्ति को ब्रुकफील्ड को 3,950 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की थी. इसके लिए उसने शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है.

इसे भी देखें : Hotel Leela Venture ब्रुकफील्ड को बेचेगा 3,950 करोड़ रुपये में होटल, संपत्ति

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने होटल लीला को लिखे अपने पत्र में कहा कि उसे विविध कारोबार करने वाले आईटीसी समूह और अल्पांश शेयरधारक जीवन बीमा निगम से विरोध-पत्र मिला है. आईटीसी ने होटल लीला वेंचर के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का भी रुख किया है. समूह ने होटल लीला वेंचर पर उत्पीड़न और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है.

होटल लीला वेंचर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस मामले में सेबी को होटल लीला वेंचर के खिलाफ विरोध-पत्र / आरोप मिले हैं. सेबी ने प्रतिभूति बाजार में निवेशकों के हितों को लेकर चिंता जतायी है. सेबी आपत्तियों की जांच कर रही है. सेबी ने अगले निर्देश तक होटल लीला वेंचर को प्रस्तावित लेनदेन पर आगे बढ़ने से रोका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें