14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट की शुरुआत रही धीमी, पर अंत रहा शानदार

खगड़िया : मंगलवार को मतदान की गति धीमी रही. पहले घंटे में महज 5 प्रतिशत ही वोट डाले गए. यही स्थिति लगभग दूसरे व तीसरे घंटे भी बनी रही. 9 बजे जहां 8 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं 10 तक मतदान का प्रतिशत महज 12 प्रतिशत रहा. 10 से 11 बजे की बीच भी मतदान की […]

खगड़िया : मंगलवार को मतदान की गति धीमी रही. पहले घंटे में महज 5 प्रतिशत ही वोट डाले गए. यही स्थिति लगभग दूसरे व तीसरे घंटे भी बनी रही. 9 बजे जहां 8 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं 10 तक मतदान का प्रतिशत महज 12 प्रतिशत रहा. 10 से 11 बजे की बीच भी मतदान की गति में कोई खास सुधार नहीं हुआ. इस अवधि में भी महज 7 प्रतिशत वोट पड़े.

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 बजे तक 19 प्रतिशत तथा दोपहर 12 बजे तक 23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोपहर 12 बजे के बाद वोटिंग प्रतिशत में अचानक वृद्धि हुई. तपती धूप पर मतदाताओं का उत्साह भारी रहा
. दोपहर में घर से बड़ी संख्या में मतदाता घर बाहर निकलकर मतदान केन्द्र पर पहुंचे.जिसका परिणाम रहा कि दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 36 प्रतिशत तथा 2 बजे तक मतदान का प्रतिशत 43 हो गया. दो बजे के बाद भी मतदाताओं का मतदान केन्द्र पर आना जारी रहा. शाम छह बजे 59 प्रतिशत के पार पहुंच गया.
चुनाव को लेकर शहर की अधिकतर दुकानें रहीं बंद
लोकसभा चुनाव को लेकर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश दुकानें बंद रही. व्यवसायी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद घर में ही रहे. वाहनों का परिचालन नहीं होने के कारण पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सिर्फ प्रशासन की गाड़ियां इधर से उधर दौड़ती नजर आयीं. 24 घंटे गुलजार रहने वाले राजेंद्र चौक पर भी सन्नाटा पसरा रहा.
दो लाख 81 हजार रुपये जब्त
खगड़िया. मतदान के दिन मंगलवार को बलुवाही चेकपोस्ट पर स्टैटिक सर्विलांस टीम सह डीपीओ अमन कुमार ने चेक पोस्ट पर 2 लाख 81 हजार 319 रुपया बरामद किया. डीपीओ अमन कुमार ने बताया कि राशि जब्त कर थाना को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि हीरा टोल निवासी रवि कुमार के पास से कागज के छोटे कार्टून में रखा 2 लाख 81 हजार 319 रुपया बरामद किया गया है. जिसकी जब्ती सूची बनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें