Advertisement
सील रही भारत-नेपाल की सीमा
सिकटी : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सिकटी प्रखंड में 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सिकटी से सटे भारत नेपाल सीमा पूरी तरह शील कर दिया था. सीमा के निकट एसएसबी ने चेक पोस्ट लगाकर हर आने जाने वाले की जांच पड़ताल की. नेपाल के लोग भी चुनाव […]
सिकटी : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सिकटी प्रखंड में 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सिकटी से सटे भारत नेपाल सीमा पूरी तरह शील कर दिया था. सीमा के निकट एसएसबी ने चेक पोस्ट लगाकर हर आने जाने वाले की जांच पड़ताल की.
नेपाल के लोग भी चुनाव के कारण भारतीय सीमा के इस पार आने से परहेज किये. सीमा पर स्थित भारत के पीरगंज, बौका मजरख, लेटी, मुरारीपूर सिकटी, सैदाबाद, आमबाड़ी व कुचहा बीओपी के जवानो ने भारत नेपाल सीमा सील कर निगेहबानी की. कुचहा से सटे किशनगंज जिला के झाला की सीमा को भी पुलिस ने सील कर चेकिंग अभियान चलाया.
हर रास्ते पर चेक पोस्ट बनाकर सभी वाहनों की जांच पड़ताल व तलाशी ली गई. सिकटी के अंचलाधिकारी रवि प्रसाद पासवान, थानाध्यक्ष उमेश कुमार, बरदाहा थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी लगातार बूथों पर घूमते नजर आए.
तैनात थे सहायता दूत: सिकटी. चुनाव मे वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपनी भागीदारी देकर देश के सरकार बनाने मे अपना योगदान दिया. सिकटी के कुल में से 12 बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं को सहायता प्रदान करने के लिए विकास मित्र की तैनाती की गयी थी.
कमवि भपटिया बूथ पर दोनों हाथ से लाचार दिव्यांग राजेंद्र विश्वास व रमेश कुमार सिंह ने वोट दिया. मवि ढेंगरी संख्या 163 पर 90 वर्षीया जमुना देवी ने परिजनों के सहारे मतदान केंद्र पर आकर अपना मत डाला. इसी प्रखंड के अन्य भागों में भी बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाताओं की भागीदारी देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement