बरियारपुर : प्रखंड के रतनपुर पंचायत वासियों द्वारा मुंगेर लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की घोषणा की गयी थी. इसी बात को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा मंगलवार को रतनपुर पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने मतदाताओं को समझा-बुझाकर मतदान के लिए जागरूक किया व ग्रामीणों ने भी आश्वासन के बाद मतदान करने की सहमति जतायी.
Advertisement
मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया वापस
बरियारपुर : प्रखंड के रतनपुर पंचायत वासियों द्वारा मुंगेर लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की घोषणा की गयी थी. इसी बात को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा मंगलवार को रतनपुर पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने मतदाताओं को समझा-बुझाकर मतदान के लिए जागरूक किया व ग्रामीणों ने भी आश्वासन के बाद मतदान करने की सहमति […]
मालूम हो कि 10 अप्रैल को रतनपुर पंचायत वासियों ने मांग किये जाने के बावजूद भी ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक नहीं बनाये जाने के कारण नाराजगी जताते हुए आगामी 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाग नहीं लेने की बात कहते हुए प्रदर्शन किया था. जिसके कारण सदर अनुमंडल पदाधिकारी मंगलवार को रतनपुर पंचायत पहुंचे.
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक की मांग जायज है. समपार फाटक के अभाव में आये दिन दुर्घटना होने की खबर सुनने को मिलते रहता है. किंतु अभी आचार संहिता लागू है, जैसे ही आचार संहिता खत्म होती है, वैसे ही इस समस्या को सरकार तक पहुंचाया जायेगा.
अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय वापस लिया व शत प्रतिशत मतदान करने का भरोसा दिलाया. मौके पर ग्रामीण प्रो संजय सिंह, कृष्णकांत राय, अनुज कुमार, डॉ छोटे लाल, वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement