बनमनखी : अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी वीर कुवंर सिंह की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम के आरंभ में सभी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा वीर कुवंर सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों द्वारा उनके जीवनी के अलावा देश भक्ति गीत तथा भजन की प्रस्तुति दी गयी.
Advertisement
वीर कुंवर सिंह की मनायी गयी जयंती, स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति
बनमनखी : अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी वीर कुवंर सिंह की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम के आरंभ में सभी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा वीर कुवंर सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों द्वारा उनके जीवनी के […]
विद्यालय प्रधान अनिल कुमार झा ने भारत माता के इस वीर सपूत को याद करते हुए कहा भारत ही नहीं पूरी दुनिया में शायद हीं कोई दूसरा उदाहरण हो कि कोई व्यक्ति 80 वर्ष के उम्र में मातृभूमि के लिये अपनी जान की बाजी लगाया हो.
मौके पर उपस्थित शिक्षक डा तरूण सिंह ने कहा 1857 का आंदोलन भारत का पहला स्वतंत्रता आंदोलन था. इस आंदोलन के समय बाबू वीर कुवंर सिंह यदि युवा होते तो हमें उसी समय आजादी मिल जाती परन्तु 80 के उम्र में भी भारत माता के इस लाल ने जो पराक्रम दिखाया इतिहास में वह अद्वितीय है. इसके अलावा भी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जयंती धूमधाम से मनाई गई.
इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, राजेश पासवान, रोहित कुमार यादव, कुशेश्वर चौधरी, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रभाष कुमार आदि ने भी अपनी-अपनी बात रखी. कार्यक्रम की सफल बनाने में कुमुद रंजन, संजय कुमार सिंह, हेमंत कुमार, सादिक अहसन, अब्दुल गनी, धर्मेंद्र कुमार, तरुणेन्दु पाठक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement