14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल बोले- कांग्रेस की सरकार बनी तो भारत में बनेगा राफेल

सीहोरा (मध्यप्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘चौकीदार चोर है’ का नारा देते हुए जनता से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राफेल लड़ाकू विमान का निर्माण भारत में किया जायेगा. राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सीहोरा में एक चुनावी सभा को […]

सीहोरा (मध्यप्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘चौकीदार चोर है’ का नारा देते हुए जनता से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राफेल लड़ाकू विमान का निर्माण भारत में किया जायेगा.

राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सीहोरा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे. जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधि शाखा के अध्यक्ष विवेक तन्खा उम्मीदवार हैं. राहुल ने इस नारे की पृष्ठभूमि में जाते हुए कहा, ये जो नारा चला है. ये जो नारा बड़ा प्यारा है.

चौकीदार…. जनता आवाज देती है … चोर है …. मै छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल पहले भाषण कर रहा था. वहां कोने में दो-तीन लड़के खडे मेरा भाषण सुन रहे थे. मैंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने आपको चौकीदार बोला है और उन लड़कों ने एक दम कहा, चौकीदार… आगे आमसभा में जनता ने आवाज दी …. चोर है.

उन्होने कहा कि वहां से यह नारा चालू हुआ. छत्तीसगढ़ के दो युवाओं ने यह नारा दिया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘मर्डर एक्यूस्ड कहते हुए राहुल ने कहा, जय शाह (अमित शाह के पुत्र) ने 50 हजार रुपये के तीन माह में 80 करोड़ रुपये बना दिये और प्रधानमंत्री युवाओं से कहते हैं कि पकोड़ा बनाओ. उन्होंने सवाल किया, …हमारे युवा राफेल क्यों नहीं बना सकते हैं.

उन्होंने कहा, आप याद रखिये. मैं कह रहा हूं यहां से. राफेल हवाई जहाज को हिन्दुस्तान का युवा बनायेगा. राफेल हवाई हजाज के कांट्रेक्ट का फायदा हिन्दुस्तान को मिलेगा, फ्रांस को नहीं मिलेगा. कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी. कांग्रेस प्रमुख ने मोदी को भ्रष्टाचार और राफेल मामले पर देश में कहीं भी बहस की चुनौती देते हुए दावा किया कि यदि राफेल जेट विमान भारत में बनाया जाता तो जबलपुर, जहां आयुध सामग्री बनाने का कारखाना है, को फायदा होता और यहां के एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलता.

राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर राफेल सौदे की जांच का वादा किया. उन्होंने साथ ही कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने के कारण लोगों की क्रय शक्ति में कमी आई है जिसके कारण छोटे और मध्यम व्यवसाय बंद हो गये या लोगों की नौकरियों में कटौती हो गयी.

शहडोल में आमसभा में राहुल गांधी ने कहा, एक चौकीदार के कारण सभी चौकीदारों का अनादर हुआ है, लेकिन सब चौकीदार चोर नहीं हैं. नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को लूटकर भारत से पैसा लेकर विदेश भागे नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे करोड़पतियों की सहायता की.

कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों के कृषि कर्ज माफ करने का वादा पूरा करने का उल्लेख करते हुए कहा कि हम अपने वादे पर कायम रहते हैं. उन्होंने कहा, इन प्रदेशों में आधे किसानों के कृषि ऋण माफ हो गये हैं और शेष बचे किसानों के रिण आम चुनाव के बाद माफ हो जायेगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें