21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा संसदीय सीट : ग्रामीणों की सुनते हैं, मोदी की सुनाते हुए बढ़ता जाता है सुदर्शन का काफिला

दुर्जय पासवान गुमला : लोहरदगा लोकसभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत का चुनावी कार्यालय जशपुर रोड में है. वहां से सुबह नौ बजे चुनावी काफिला की यात्रा शुरू होती है. इससे पूर्व श्री भगत पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी का जायजा लेते हैं. उनको दिये गये टॉस्क की जानकारी लेते हैं. […]

दुर्जय पासवान
गुमला : लोहरदगा लोकसभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत का चुनावी कार्यालय जशपुर रोड में है. वहां से सुबह नौ बजे चुनावी काफिला की यात्रा शुरू होती है. इससे पूर्व श्री भगत पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी का जायजा लेते हैं. उनको दिये गये टॉस्क की जानकारी लेते हैं. वहां से चार गाड़ियों का काफिला लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के बिशुनपुर प्रखंड होते हुए करीब 11.30 बजे कटिया गांव पहुंचता है. कटिया आदिवासी बहुल गांव है.
इस गांव में एक चबूतरा है. कभी नक्सलियों के पनाह क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध कटिया गांव में सभा का आयोजन हो रहा है. इसी चबूतरा में लोहरदगा संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत लोगों को चुनावी तैयारी बता रहे हैं.
श्री भगत ने बैठक कर ग्रामीणों की हर बातों को सुने. लोगों ने खुल कर अपनी बातों को रखा. ग्रामीणों ने कहा : कुछ बदलाव हुआ है. कुछ बदलाव का इंतजार है. उज्जवला गैस, पीएम आवास, शौचालय व आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलने से मिली खुशी का इजहार लोगों ने सुदर्शन भगत के समक्ष किया. सुदर्शन कहते हैं कि मोदी ने ग्रामीणों के लिए कई योजनाएं शुरू की थी. इससे उनके जीवन में बदलाव हुआ है. सुदर्शन भगत ने कटिया के अलावा जमटी, घाघरा, जोरी, बनालात गांव का दौरा किया. ग्रामीणों ने इतना तक कहा कि अब हमारे गांव में नेता आ रहे हैं. इससे स्पष्ट है.
हमारे क्षेत्र का अब विकास होगा. दौरा के क्रम में सुदर्शन भगत ने कहा है कि आप भाजपा का साथ दें. नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए मुझे वोट दें. कसमार क्षेत्र के इस इलाके की तकदीर व तसवीर बदल सके. यहां से श्री भगत का काफिला लोहरदगा की ओर से निकल जाता है. रास्ते में कार्यकर्ता स्वागत करते हैं. लोहरदगा के रास्ते में मिलनेवाले लोगों से भाजपा के समर्थन में मतदान की अपील करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें