विवादित फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ (Kamasutra 3D) की अभिनेत्री सायरा खान का 19 अप्रैल को निधन हो गया. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई. सायरा ‘कामसूत्र 3डी’ फिल्म को लेकर खासा सुर्खियों में रहीं थीं. इस फिल्म के डायरेक्टर रुपेश पॉल में सायरा खान की अचानक मृत्यु की जानकारी देते हुए बताया था कि मुझे जैसे ही इस बात की जानकारी मिली मैं स्तब्ध रह गया. किसी ने उनकी मौत की चर्चा तक नहीं की और यह शॉकिंग था. हाल में डायरेक्टर ने अभिनेत्री को लेकर कई बड़े खुलासे किये.
एक वेबसाइट से बातचीत में रुपेश पॉल ने बताया,’ एक मुस्लिम और रुढिवादी परिवार से आनेवाली सायरा के लिए इस फिल्म में काम करना आसान नहीं था. यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी.’
उन्होंने आगे बताया,’ सायरा को इस फिल्म में आने से पहले काफी मशक्कत करनी पड़ी और हमें भी काफी इंतजार करना पड़ा. लेकिन इस फिल्म के किरदार के साथ जो न्याय उन्होंने किया वैसा कोई और नहीं कर पाता.’
डायरेक्टर ने उनके किरदार के बारे में बात करते हुए कहा,’ शर्लिन चोपड़ा को रिप्लेस करने के बाद काफी विवाद हुआ था. इस वजह से उन्हें वह पहचान नही मिल पाई जिसकी वो हकदार थीं. हालांकि किरदार निभाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनसे बेहतर यह किरदार कोई और नहीं निभा सकता था.’
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार रुपेश पॉल ने बताया,’ सायरा ने मौत से 48 घंटे पहले मुझे एक वॉयस मैसेज भेजा था.’ इस मैसेज में अभिनेत्री ने वेब सीरीज में काम करने की इच्छा जताई थी. रुपेश पॉल ने बताया कि, मैंने उससे कहा था कि हमारे पास उसके आपोजिट कोई बड़ा स्टार नहीं है. सायरा ने कहा था कि उसका एक दोस्त वेब सीरीज प्रोड्यूस करने को तैयार है. मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में सोच ही रहा था तभी यह चौंकानेवाली खबर मिली.’