दानापुर : दहेज की खातिर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को फांसी लगा कर मार डालने का मामले सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया .
Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता को मार डाला
दानापुर : दहेज की खातिर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को फांसी लगा कर मार डालने का मामले सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया . यह घटना सोमवार को शाहपुर थाने के तुरहा टोली में घटी है. घटना की सूचना पर […]
यह घटना सोमवार को शाहपुर थाने के तुरहा टोली में घटी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस महिला के सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के महेश साव की 18 वर्षीया पुत्री मनीषा कुमारी प्रेम प्रसंग में दो साल पूर्व घर से फरार हो गयी थी. मनीषाा के पिता ने शाहपुर थाना में मामला दर्ज कराते हुए मोहल्ले के नीरज कुमार उर्फ गुल्ला पर अगवा करने का आरोप लगाया था.
मृतका के पिता महेश ने बताया कि पुलिस ने फरार मनीषा को बरामद किया था. पुलिस ने बरामद नाबालिग लड़की को रिमांड होम भेजा गया था. गिरफ्तार नीरज भी जेल गया था. विगत 16 जनवरी को नीरज मनीषा को रिमांड होम से छुड़ा कर ले आया था.
मां शोभा देवी ने बताया कि छुड़ा कर लाने के बाद दोनों साथ रहने लगे थे. वे लोग बराबर उसे प्रताड़ित करते थे. सोमवार को पड़ोस के लोग से सूचना दी कि मनीषा की मौत हो गयी है. जब वहां पहुंचे तो वे लोग शव को ठिकाने लगाने के तैयारी में जुटे हुए थे. मृतका के गले पर काला निशान था.
सभी ने बताया कि फांसी लगा कर उसे मार डाला गया है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. शोभा ने बताया कि दोनों ने शादी कहां की पता नहीं है. पुलिस हिरासत में नीरज की मां सोनपतिया देवी ने बताया मनीषा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी थी
. थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि मृतका के गले पर निशान मिला है. मामला प्रेम प्रसंग का है. परिजन का बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मृतका की सास को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement