आरा/पीरो : मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी कॉलेज में इंटर की परीक्षा से वंचित करीब साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राओं का मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है. सोमवार को यहां दर्जनों की संख्या में पहुंचे नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया और दो-तीन कुर्सियां भी तोड़ डाली.
Advertisement
फाॅर्म नहीं भराया तो छात्रों का हंगामा
आरा/पीरो : मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी कॉलेज में इंटर की परीक्षा से वंचित करीब साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राओं का मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है. सोमवार को यहां दर्जनों की संख्या में पहुंचे नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया और दो-तीन कुर्सियां भी तोड़ डाली. छात्रों के हंगामे से यहां अफरातफरी की स्थिति […]
छात्रों के हंगामे से यहां अफरातफरी की स्थिति कायम हो गयी और आक्रोशित छात्रों को नियंत्रित करने के लिए काॅलेज प्रबंधन को पुलिस को बुलाना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन उनके भविष्य से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा है.
काॅलेज प्रबंधन की मनमानी और गुटबाजी के कारण ही करीब साढ़े तीन सौ छात्र इंटर की मुख्य परीक्षा से वंचित रह गये थे. तब छात्रों के आंदोलन के बाद उन्हें विशेष परीक्षा में शामिल होने का एक अवसर मिला था लेकिन काॅलेज के प्रिंसिपल की मनमानी के कारण एकबार फिर उनका भविष्य दांव पर लग गया है.
छात्रों ने कहा कि अगर उन सभी का परीक्षा फाॅर्म बोर्ड में जमा नहीं कराया जाता तो वे लोग एकबार फिर सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे. दूसरी ओर इस बाबत पूछे जाने पर महात्मा गांधी काॅलेज के प्रिंसिपल सत्यनारायण सिंह का कहना है कि पिछले बैच के करीब दो सौ छात्र-छात्राओं का परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन किया जाना था.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन करने के लिए 12 अप्रैल तक का समय निर्धारित था लेकिन वेबसाइट का लिंक खुलने में समस्या होने के कारण करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं का परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन नहीं किया जा सका है.
क्या है मामला
महात्मा गांधी काॅलेज में सक्रिय अलग-अलग गुटों द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित होनेवाली इंटर की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं से परीक्षा फाॅर्म भरने के नाम पर राशि वसूल की गयी थी लेकिन गुटबाजी के कारण करीब तीन सौ पैसठ छात्र-छात्राओं का परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा जा सका था.
परीक्षा के पहले जब इन छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड नहीं आया तब आक्रोशित छात्रों ने जनवरी माह में काॅलेज में हंगामा और तालाबंदी से लेकर सड़क पर आगजनी और जाम कर प्रदर्शन किया था.
छात्रों के आक्रोश को देखते हुए उस वक्त स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कॉलेज से जुड़े करीब आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही बिहार मधमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव के आश्वासन पर फरवरी 2019 में आयोजित होनेवाली इंटर की परीक्षा से वंचित रह गये छात्र- छात्राओं को पूरक परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा आयोजित कर उन्हें परीक्षा में शामिल कराने का आश्वासन दिया था.
बोर्ड द्वारा विशेष परीक्षा आयोजित किये जाने की तिथि निर्धारित किये जाने के बाद महात्मा गांधी इंटर काॅलेज प्रबंधन द्वारा वंचित छात्र-छात्राओं को नौ अप्रैल तक परीक्षा फाॅर्म भरने का निर्देश दिया गया था.
छात्रों के अनुसार काॅलेज प्रबंधन के निर्देश के अनुसार सभी छात्रों ने नौ अप्रैल तक मांगी गयी शुल्क के साथ काॅलेज के कार्यालय में अपना-अपना परीक्षा फाॅर्म जमा करा दिया लेकिन अब प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि परीक्षा समिति की वेबसाइट का लिंक नहीं खुलने के कारण महज 54 छात्र-छात्राओं का परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन किया जा सका है.
ऐसे में एकबार फिर करीब तीन सौ छात्र-छात्राओं पर परीक्षा से वंचित होने का ख़तरा मंडराने लगा है. इसी बात की जानकारी मिलने पर सोमवार को आक्रोशित छात्र काॅलेज परिसर में पहुंच गये और हंगामा किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement