मरकच्चो/जयनगर : महागठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में सोमवार को झाविमो के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य जावेद अख्तर, नेजाम खान, सरफराज खान, राजद के सरफुद्दीन अंसारी, हाजी टार्जन आदि ने नावाडीह, गोपे टांड, दरदाही , मेदवापहरी, मंझलाडीह, महुंगाय, नवादा, गादी, कर्बला नगर, मरकच्चो, दरगाह मोहल्ला, शाहगंज, बंधन चौक, भोजपुर, नाद्करी, तेलियामारन, मेहतरीया आहरी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
इस दौरान खालिद खलील ने कहा कि कोडरमा से भाजपा के वर्तमान सांसद ने विगत पांच वर्षों में एक भी विकास का कार्य नहीं किया. आज क्रशर व ढिबरा उद्योग बंदी के कगार पर है. मौके पर मो जहांगीर, मो. मेराज, मो. सेराज, शमीम खान, हारून रसीद, मो. आफताब, आसिफ खान, मो परवेज, मो आजाद, मो रफीक आदि मौजूद थे. इधर, झावियुमो के केंद्रीय अध्यक्ष उतम यादव फोरलेन स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे.
यहां उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जीत को लेकर रणनीति तय की. उन्होंने जयनगर व चंदवारा प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश व राज्य का सत्यानाश कर दिया है. पूरे देश की जनता भाजपा से ऊब गयी है और परिवर्तन के मूड में है.
युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि भाजपा सांसद व विधायक का क्रियाकलाप जनता देख चुकी है. भाजपा के रहते इस क्षेत्र का विकास संभव नहीं है. इस अवसर पर अरुण यादव, सुनील यादव, शमीम अंसारी, कन्हाय यादव, सतीश भारती, आशीष पांडेय, रामू यादव, राजेंद्र यादव, दिलीप यादव, सिकंदर यादव, अशोक यादव, उपेंद्र यादव, राजू यादव, गुरुदेव यादव, रमेश यादव, अजय यादव, बनवारी यादव, पप्पू यादव, अजय शर्मा, गौतम शर्मा आदि मौजूद थे.