नयी दिल्ली : घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा उस समय अजीब स्थिति में फंस गई जब अपने स्टाफ के साथ एक सेवानिवृत्त मेजर जनरल की तस्वीर ट्वीट करने को लेकर एक पक्ष ने उसकी आलोचना की लेकिन जब उसने तस्वीर डिलीट कर दी तो दूसरे पक्ष ने उसे सोशल मीडिया पर घेर लिया. विस्तारा ने अपने ट्विटर हैंडल पर रविवार को कहा, ‘हम नहीं चाहते कि हमारा मंच किसी का भी अपमान करे या किसी का दिल दुखाए. पोस्ट हटाने का हमारा मकसद इस प्रकार की टिप्पणियों को डिलीट करना था.’
दरअसल विमानन कंपनी ने विस्तारा के चालक दल की दो सदस्यों के साथ सेवानिवृत्त मेजर जनरल जी डी बख्शी की एक तस्वीर ट्वीट की थी और लिखा था कि विस्तारा से उनका उड़ान भरना उसके लिए सम्मान की बात है.
इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने सेवानिवृत्त मेजर जनरल बख्शी द्वारा दिए गए कथित विवादास्पद बयानों का जिक्र करते हुए विस्तारा की आलोचना की थी. विमानन कंपनी ने ट्वीट किया था, ‘‘करगिल युद्ध के नायक मेजर जनरल जी डी बख्शी(सेवानिवृत्त) का आज हमारे विमान से उड़ान भरना हमारे लिए सम्मान की बात है. देश की सेवा के लिए आपका धन्यवाद.’
. @airvistara deleted Honourable @adgpi Officer General GD Bakshi Pic after Anti Army Gang Pressure. I will never travel on Air Vistara till thn they tweet Pic again & apologies , RT if you will #BoycottVistara pic.twitter.com/rbyAvgEIDn
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) April 21, 2019
इस ट्वीट को लेकर हुई आलोचनाओं के बाद विस्तारा ने इसे डिलीट कर दिया था और यह कहते हुए एक बयान जारी किया था कि वह नहीं चाहती कि उसके मंच से किसी का अनादर हो. हालांकि इसके बाद कई ट्विटर यूजर्स ने इस ट्वीट को डिलीट करने को लेकर विस्तारा की आलोचना की. दोनों पक्षों की ओर से आलोचना होने के बाद रविवार देर शाम ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉटविस्तारा ट्रेंड करने लगा.