अबतक पांच आरोपित पुलिस की हिरासत में
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज में शुक्रवार देर शाम हुए तेजाब हमले हमले के आरोपित प्रिंस कुमार को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गंगटी, अलीगंज, जगदीशपुर और पीड़िता के मोहल्ले में छापेमारी कर कुल पांच संदिग्धाें को हिरासत में लिया है. रविवार को छापेमारी के दौरान एसआइटी की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया.
इधर, पुलिस ने काजल के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर उसके एक पुरुष मित्र को भी पकड़ा है. इधर, घटना के तीसरे रविवार दोपहर जोनल आइजी विनोद कुमार व रेंज डीआइजी विकास वैभव घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने एसएसपी आशीष भारती और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के साथ घटनास्थल की जांच की. उन्होंने कहा कि आरोपितों को छोड़ा नहीं जायेगा .
बनारस में भर्ती पीड़िता की स्थिति गंभीर
रविवार देर शाम तक वाराणसी के समयन हॉस्पिटल में भर्ती पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जानकारी के अनुसा,र वाराणसी के बर्न स्पेशलिस्ट डाॅ जैन की देखरेख में पीड़िता का इलाज चल रहा है. हर रोज 3-4 बार डाॅक्टर उसकी ड्रेसिंग कर रहे हैं. सोमवार को डाॅक्टर उसके जख्मों की जांच करेंगे. इसके बाद ही उसके ठीक होने के बारे में कुछ बता सकेंगे. समयन हॉस्पिटल में ही रविवार को काजल की आंखों की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि एसिड का असर उसकी आंखों में नहीं हुआ है.