14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर-वधू पक्ष में मारपीट के बीच हुई शादी

आसनसोल : कालीपहाड़ी स्थित घाघरबुड़ी मंदिर परिसर में विवाह समारोह के दौरान वरपक्ष के कुछ लोगों द्वारा वधू पक्ष की युवतियों पर फब्तियां कसने को लेकर दोनों पक्ष के बीच भारी विवाद तथा मारपीट हो गई. पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. रविवार को मंदिर में नरसिंहबांध निवासी युवक का विवाह धनबाद जिले के […]

आसनसोल : कालीपहाड़ी स्थित घाघरबुड़ी मंदिर परिसर में विवाह समारोह के दौरान वरपक्ष के कुछ लोगों द्वारा वधू पक्ष की युवतियों पर फब्तियां कसने को लेकर दोनों पक्ष के बीच भारी विवाद तथा मारपीट हो गई. पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

रविवार को मंदिर में नरसिंहबांध निवासी युवक का विवाह धनबाद जिले के कुस्तौर 10 नंबर निवासी युवती के साथ हो रहा था. शादी के दौरान युवतियों के साथ दुर्व्यवहार पर विवाद बढ़ गया तथा मारपीट हो गई. दोनों ही पक्षों के लोग एक दूसरे से भिड़ गये. मंदिर परिसर में ही चीख-पुकार मच गयी. कालीपहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति सदस्य सूचना पाकर पहुंचे.
उन्होंने आसनसोल साउथ थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारी पहुंचे तथा मंदिर के पुजारियों, समिति सदस्यों के सहयोग से वर एवं वधू पक्ष को समझा कर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया. इसी बीच शादी संपन्न हो गई. पुलिस की मौजूदगी में वर और वधू को वाहन में चढ़ा वहां से नरसिंहबांध रवाना किया गया.
धनबाद से बसों में आये वधू पक्ष के लोगों को भी समझा कर बैठाकर रवाना किया गया. परंतु घाघरबुड़ी मंदिर से जुबली की ओर जाने के क्रम में पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगों ने वधू पक्ष के बसों को निशाना बनाया.
बसों पर पथराव से बस की खिड़कियों के शीशे टूट गये और कुछ लोगों को मामूली चोंटें आयीं. वधू पक्ष के लोग भी बसों से उतर कर पेट्रोल पंप के निकट ही पत्थरबाजों से भिड़ गये.
दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से मारपीट शुरू हो गई. सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को एक बार फिर समझाकर रवाना किया. पुलिस ने कहा कि फिल्हाल स्थिति नियंत्रण में है. किसी भी पक्ष की और से किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
सेवा समिति के अध्यक्ष रूपेश कुमार साव ने कहा कि विवाह समारोह के लिए कमरा बुक कराया था. अचानक उन्हें सूचना मिली कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गयी है.
स्थिति नियंत्रण के लिए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. वर एवं वधु पक्ष के लोगों ने इसे आपसी विवाद बताते हुए इस संबंध में किसी प्रकार कि टिप्पणी से इंकार किया. वधू पक्ष से कहा गया कि वर पक्ष के कुछ लोग नशा किये हुए थे.
भोजन के दौरान वहां बैठे वधू पक्ष की युवतियों को लेकर कुछ लोग फब्तियां कस रहे थे और अभद्र बातें करते हुए इशारे कर रहे थे. युवतियों ने अपने अभिभावकों और वधू पक्ष के लोगों को इससे अवगत कराया. जिसके बाद वधु पक्ष के कुछ लोग वहां इशारे कर रहे लोगों से उलझ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें