7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 14 घंटे की देरी से पहुंची गरीब रथ एक्सप्रेस

पूर्वा एक्सप्रेस दुर्घटना : चरमरा गया ट्रेनों का परिचालन पटना : शुक्रवार को हावड़ा से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12304 पूर्वा एक्सप्रेस इलाहाबाद व कानपुर के बीच रूमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना के बाद ट्रेनों कापरिचालन चरमरा गया. खासकर, पटना-दिल्ली-पटना के बीच चलने वाली अधिकतर ट्रेनें विलंब से […]

पूर्वा एक्सप्रेस दुर्घटना : चरमरा गया ट्रेनों का परिचालन
पटना : शुक्रवार को हावड़ा से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12304 पूर्वा एक्सप्रेस इलाहाबाद व कानपुर के बीच रूमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इस दुर्घटना के बाद ट्रेनों कापरिचालन चरमरा गया. खासकर, पटना-दिल्ली-पटना के बीच चलने वाली अधिकतर ट्रेनें विलंब से जंक्शन पहुंचीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. शनिवार की सुबह 5:35 बजे पहुंचने वाली दिल्ली-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से शाम 7:30 बजे पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेन के विलंब पहुंचने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आनन-फानन में दर्जनों ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट किया गया, ताकि रेल यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़े. लेकिन, ट्रेनों के विलंब परिचालन ने हजारों यात्रियों को रुला दिया. शनिवार को दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस आठ घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल आठ घंटे, नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस छह घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस आठ घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 5:15 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची.
रिशेड्यूल हुईं कई ट्रेनें : दुर्घटना के बाद दिल्ली जंक्शन व पटना जंक्शन से खुलने वाली कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया. रिशेड्यूल की वजह से यात्रियों को घंटों स्टेशन पर समय बिताने को मजबूर होना पड़ा. शनिवार को दिल्ली जंक्शन से खुलने वाली दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस को शाम 5:00 बजे के बदले रात 2:40 बजे, दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को शाम 5:35 के बदले रविवार की सुबह 5:20 बजे, आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को 2:40 बजे के बदले रविवार की सुबह 5:30 बजे रवाना करने का समय निर्धारित किया गया.
वहीं, पटना जंक्शन से खुलने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस को 11:30 बजे के बदले शाम 4:30 बजे और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम 5:35 बजे के बदले रात्रि 9:35 बजे रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें