Advertisement
रांची : भाजपा के झूठे चुनावी वादे से सावधान रहे जनता : सुबोध
महागठबंधन प्रत्याशी ने ओरमांझी के ग्रामीण क्षेत्रों में किया प्रचार रांची : महागठबंधन के रांची से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने ओरमांझी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार कर वोट मांगा. उन्होंने मेसरा, विकास, इरबा, चुटुपालू, जयडीहा, इचादाग, लुपुंग, पिपरावाड़ा, बगीचा, टुंडाहुली, डहू, मंडाटांड, बरवे, गगारी, ओरमांझी बाजार, ब्लॉक चौक व चकला में जनसंपर्क अभियान […]
महागठबंधन प्रत्याशी ने ओरमांझी के ग्रामीण क्षेत्रों में किया प्रचार
रांची : महागठबंधन के रांची से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने ओरमांझी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार कर वोट मांगा. उन्होंने मेसरा, विकास, इरबा, चुटुपालू, जयडीहा, इचादाग, लुपुंग, पिपरावाड़ा, बगीचा, टुंडाहुली, डहू, मंडाटांड, बरवे, गगारी, ओरमांझी बाजार, ब्लॉक चौक व चकला में जनसंपर्क अभियान चलाया.
यहां सभा को संबोधित करते हुए श्री सहाय ने कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में आनेवाली भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब जनता का विकास नहीं किया. खाता में 15 लाख रुपये देने का झांसा देकर जीरो बैलेंस पर बैंकों में खाता खुलवाया. इस बार जनता भाजपा के झूठे झांसे में नहीं आनेवाली है. भाजपा को इस बार जनता सबक सिखायेगी. इधर, युवा राजद ने भी महागठबंधन प्रत्याशी को चुनाव में विजयी बनाने का संकल्प लिया.
राजद के प्रदेश कार्यालय में बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस बार महागठबंधन जनता को मोदी सरकार और उनके झूठे वादों से मुक्ति दिलायेगा. बैठक में शैलेंद्र शर्मा, इम्तियाज हुसैन बरसी, गफ्फार अंसारी, पिंकी यादव, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement