रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पलामू के लाल लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ल की शहादत पर पूरे राज्य को गर्व है. उन्होंने कहा कि शहीद शुक्ल ने कर्तव्य निवर्हन के दौरान अदम्य साहस का परिचय देकर सैन्य परंपरा का मान बढ़ाया है.
उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान डिग्गी में डूब रहे तीन जवानों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की. दुख की इस घड़ी में राज्य की सवा तीन करोड़ जनता शहीद के परिवार के साथ खड़ी है. सरकार उनके सम्मान में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने शहीद लेफ्टिनेंट के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि उनकी शहादत को राज्य हमेशा याद रखेगा. उन्होंने राज्य सरकार से शहीद के परिवार को उचित मुआवजा एवं सम्मान देने की मांग की है.