झुमरीतिलैया : रेल प्रशासन ने रनिंग कर्मचारियों (गार्ड व लोको पायलट) को उच्चतम ग्रेड पे देने से मना कर दिया था. इस मांग लेकर कई रनिंग कर्मचारियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. जहां न्यायालय ने उनकी मांग को सही पाया और उचित कार्रवाई का आदेश जारी किया. जिससे रेल प्रशासन को उच्चतम ग्रेड पे देना पड़ा है.
परंतु यह लाभ उन्हें ही मिलता है जो न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर अपने पक्ष में आदेश जारी करवा कर लाते हैं. हर बार रेल प्रशासन को हार का सामना करना पड़ता है. इसी के आलोक में यूनियन एवं फेडरेशन ने कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई.