14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”रेणु” को याद करते हुए PM मोदी बोले- आरक्षण पर झूठ बोलनेवालों से बचें, कहा- भारत के विकास की अगुवाई करे बिहार

अररिया : जिले के फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित किया. सभा में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आदि कई लोग मौजूद रहे. मोदी […]

अररिया : जिले के फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित किया. सभा में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आदि कई लोग मौजूद रहे.

मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत स्थानीय भाषा में की और कहा कि मिथिलावासी, अहां सब के गोड़ लागै छी. साथ ही फणीश्वर नाथ रेणु की धरती से लोगों को संबोधित करने से पहले उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैला आंचल में एक पंक्ति है- ‘मैं साधना करूंगा, ग्रामवासिनी भारतमाता के मैले आंचल तले.’ आज ये पंक्तियां इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि कुछ लोगों को अब ‘भारत माता की जयकार’ पर दिक्कत होने लगी है. जिन्हें भारतमाता से दिक्कत होगी, जो भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगानेवालों का साथ देंगे, वो भारत के विकास के लिए साधना भी कैसे कर पायेगे. किसी भी जाति से पहले, किसी भी पंथ से पहले, हम भारतीय हैं, हमारी पहचान भारतीय है. 26/11 को मुंबई में जब आतंकियों ने हमला किया था, तो कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार ने क्या किया था? तब देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुस कर बदला लेने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने मना कर दिया. क्यों? क्योंकि, उसे वोटबैंक की राजनीति करनी थी. सबको पता था कि आतंकी पाकिस्तानी थे. लेकिन, कांग्रेस औऱ उसके साथियों ने पाकिस्तान को सजा देने के बजाय हिंदुओं के साथ आतंकी शब्द चिपकाने के लिए साजिशों पर ध्यान लगाया. योजना बनाकर जांच की पूरी दिशा ही भटका दी गयी. ये भी इसलिए किया गया, क्योंकि कांग्रेस औऱ उसके महामिलावटी साथियों को वोटबैंक की राजनीति करनी थी.
देशभक्ति की राजनीति क्या होती है, ये आपने पहले उरी हमले के बाद देखा और फिर पुलवामा हमले के बाद. पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई और फिर एयर स्ट्राइक. परिणाम ये है कि जो पाकिस्तान पहले चोरी और सीनाजोरी दोनों करता था, अब दुनियाभर में गुहार लगा रहा है. भारत ने आतंकियों को घुसकर मारा भी और पाकिस्तान को पूरी तरह से अलग-थलग भी कर दिया. इसी तरह की वोट बैंक की राजनीति की गयी थी, जब दिल्ली के बाटला हाउस में हमारे वीरों ने अनेक बम धमाकों में शामिल आतंकियों को मारा था. लेकिन, आतंकियों पर कार्रवाई से खुश होने के बजाय, कांग्रेस के बड़े नेताओं की आंख में आंसू आ गये थे. झूठ की राजनीति करनेवाले ये लोग बिहार में एक और अफवाह फैलाने में लगे हैं. ऐसे लोग कह रहे हैं कि सामान्य वर्ग के गरीब के लिए जो 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, उसके बाद आरक्षण की व्यवस्था ही खत्म कर दी जायेगी. मैं आप लोगों से आग्रह करूंगा. ऐसे झूठे लोगों से बचिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का ये पूर्वी हिस्सा, नये भारत की विकास की अगुवाई करे, इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. रेल हो, सड़क हो, बिजली हो, गैस हो, मोबाइल-फोन-इंटरनेट हो, हर प्रकार की सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है.
मालूम हो कि चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले जनता से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री ने तपती धूप में इंतजार करने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि ‘आप इस ताप (तेज धूप) में जो तप कर रहे हैं, ये तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा. ब्याज सहित लौटाऊंगा. विकास करके लौटाऊंगा.’ उन्होंने कहा कि ‘यहां आये सभी लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं. आपके आशीर्वाद से ही मैं सेवक बना.’ इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आदि कई लोग मौजूद थे.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आप इस ताप (तेज धूप) में जो तप कर रहे हैं, ये तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा. ब्याज सहित लौटाऊंगा. विकास करके लौटाऊंगा.’ जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि उन्होंने कहा कि ‘यहां आये सभी लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं. आपके आशीर्वाद से मैं सेवक बना. कुछ लोगों को ‘भारत माता की जय’ का दर्द होता है.’ उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारा लगानेवालों के साथ हैं. किसी भी जाति पंथ से पहले हम भारतीय हैं, हमारी पहचान भारतीय है. पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार ने इसी भाव को आगे बढ़ाते हुए काम किया है.’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में विकास हुआ है. जनता की तपस्या का हिसाब ब्याज समेत लौटाउंगा. जनता की तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा. बिहार से बंगाल तक जनसैलाब दिख रहा है. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस ने सेना को हमेशा कार्रवाई करने से मना किया.’ उन्होंने कहा कि ‘मेरा सपना मेरा संकल्प होता है. जनता का विश्वास मेरा खजाना है. लाखों लोगों को मुफ्त में इलाज किया जायेगा.’ वहीं, उन्होंने कहा कि ‘एक तरफ वोटभक्ति की राजनीति है तो दूसरी तरफ राष्ट्रभक्ति है. सबूत मांगने वाले का चेहरा दो चरण के चुनाव के बाद ढीला पड़ गया. अब एयर स्ट्राइक और आतंकियों की संख्या पर सबूत मांगनेवाले चुप हो गये हैं.’

विपक्षी दलों ओर नेताओं पर साधा निशाना, कहा…

विपक्षी दलों एवं कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जब सत्ता भोग और परिवार का विकास ही लक्ष्य हो जाता है, तो कलह ही दिखाई देता है. बिहार में तो यह साफ दिखाई देता है. लालू प्रसाद की पार्टी राजद पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस पार्टी ने लगातार 15 वर्षों तक कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाया, उसके नेता आज बेशर्मी के साथ संविधान बचाने की बात कर रहे हैं. बिहार के लोग ऐसे झांसेबाजों को माफ नहीं करेंगे. आरक्षण के विषय पर राजद समेत विपक्षी दलों के आरोपों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि झूठ की राजनीति करने वाले बिहार में अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे झूठ पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहे हैं, बाप भी चलाता था, बेटा भी चला रहा है. मोदी ने जोर दिया, ‘मैं कहना चाहता हूं कि जो आरक्षण बाबा साहब करके गये हैं, उसे कोई हाथ नहीं लगा सकता.’ उन्होंने जोर दिया कि बिहार के हर गांव में बिजली पहुंची है और इस बार चुनाव में बिजली मुद्दा नहीं है.’

सुरक्षाकर्मियों ने खुलवाये प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे लोगों के जूते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं, सभा स्थल पर जाने के पहले सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर आये लोगों के जूते खुलवाकर चेक किया. बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया. मालूम हो कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर जमुई, गया और भागलपुर में इससे पहले रैली कर चुके हैं. लेकिन, वहां लोगों से जूते नहीं खुलवाये गये. लेकिन, अररिया में जूते खुलवा कर चेक किया गया. मालूम हो कि बिहार में प्रधानमंत्री की निर्धारित आठ चुनावी सभाओं में आज चौथी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें