मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के एक गांव में सात साल के बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गुरुवार की शाम घर के पास खेल रहा था.
इसी बीच गांव के एक किशोर उसे भोज खिलाने के लिए बहला-फुसलाकर लीचीगाछी की ओर ले गया. कुछ देर के बाद वह रोते हुए खून से लथपथ घर पहुंचा. पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी. पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपित की खोजबीन की, तो वह गायब था. उसके परिजन भी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं.