सोनम कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैशन दीवा और फैशनीस्टा के नाम से जानी जाती हैं. अभिनेत्री ट्विटर और इंस्टग्राम पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. आये दिन सोनम कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं. लेकिन सोनम को अपना ओपीनियन सोशल प्लेटफॉर्म पर रखना आता है. इसे लेकर भी उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. हाल ही में सोनम कपूर पिंच ब्वॉय अरबाज खान चैट शो में पहुंची थीं. यहां उन्होंने ट्रोलर्स और बॉडी शेमिंग को लेकर खुलकर बातें की.
सोनम कपूर को इस शो के दौरान ट्रोर्ल्स की भाषा से भी अवगत कराया गया और बताया गया कि लोग उनके बारे में क्या-क्या बात करते हैं. सोनम ने भी हंसते हुए ट्रोलर्स की बातों के जवाब दिये.
इस शो के दौरान सोनम कपूर ने खुलासा किया कि, एक वक्त ऐसा था जब उन्हें जिराफ कहा जाता था क्योंकि वह काफी लंबी और पतली हैं. इस दौरान जब सोनम से पूछा गया कि ऐसा क्या है जो आपको पिंच करता है. इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि जब कोई उनकी फैमिली को लेकर सोशल मीडिया पर अटैक किया जाता है तो उन्हें बहुत पिंच होता है.
‘वीरे दी वेडिंग‘ अभिनेत्री ने कहा,‘ मैं खुद को या मेरे काम को लेकर किये गये कमेंट को पर इतना ज्यादा नहीं सोचती. लेकिन जब बात फैमिली पर आती है तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. मैं अपनी फैमिली से बहुत प्यार करती हूं.‘
उन्होंने आगे कहा,‘ मुझे बॉडी शेमिंग भी बहुत पिंच करती है. मुझे याद है जब अनुष्का शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. यह बहुत मीन बात है. बहुत लोग अभिनेत्रियों को देखकर जजमेंटल हो जाते हैं. एक्ट्रेस कैसी दिखती हैं, उसका स्किन कलर कैसा है, उसका वेट कितना है, रंग कैसा है, इस मैंटलनिटी को बदलने की जरूरत है.‘
अभिनेत्री ने आगे कहा,‘ एक वक्त ऐसा था जब मुझे लोग जिराफ कहकर बुलाते थे क्योंकि मैं बहुत लंबी और पतली थी. मैं मोटी नहीं हो पा रही थी. फिर एक मुश्किल दौर आया. जब आप पतले होते हो तो लोग आपको बोलते हैं, आप मोटे होते हो तो लोग आपको बोलते हैं. खासतौर से तब जब आप एक पंजाबी फैमिली से हो.’