13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की हादसे में मौत

गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को बेटी की शादी के लिए कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं, बाइक सवार एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक मांझागढ़ थाना के लहलादपुर निवासी झगरू […]

गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को बेटी की शादी के लिए कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं, बाइक सवार एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मृतक मांझागढ़ थाना के लहलादपुर निवासी झगरू पंडित के 40 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश उर्फ सूरज पंडित बताये गये. हादसा होने की सूचना मिलने पर पहुंची थावे थाने की पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को हिरासत में लिया है.
परिजनों ने बताया कि मृतक रामप्रवेश उर्फ सूरज पंडित अपने दोस्त भोला प्रसाद के साथ गोपालगंज शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. मृतक की बेटी का तिलक दो मई और शादी आठ मई को है. गोपालगंज रिश्तेदार के यहां जाने के दौरान बंगरा पेट्रोल पंप के समीप सामने से पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार ने टक्कर मार दी.
जिससे रामप्रवेश उर्फ सूरज पंडित, सीवान जिले के बड़हरिया के शेखपुरा निवासी भोला प्रसाद घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां रामप्रवेश उर्फ सूरज पंडित की हालत चिंताजनक होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया.
गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में कुशीनगर के पास मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने इस घटना में नगर थाना क्षेत्र के चौराव निवासी इरफान अली को हिरासत में ले लिया. वहीं दूसरा युवक सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के फाजिल टोला निवासी भूलन मियां फरार हो गया.
सड़क पर अतिक्रमण बना जाम का मुख्य कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें