बेतिया : आर्केस्ट्रा देखने के दौरान बुधवार की रात बोलेरो पार्किंग को लेकर हुई झड़प में कतिपय तत्वों ने भाला घोंप गुरुवलिया निवासी गांधी महतो (45) की दाहिने आंख फोड़ दी. घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया शिवाला टोला की है. वहीं गांधी को बचाने पहुंचे उनके पुत्र रंजन कुमार (18) को मारपीट कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गांधी महतो को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. गांधी महतो मंडलकारा गेट पर चौकीदारी का कार्य करता है.
Advertisement
आर्केस्ट्रा विवाद में मंडलकारा के चौकीदार की आंख फोड़ी
बेतिया : आर्केस्ट्रा देखने के दौरान बुधवार की रात बोलेरो पार्किंग को लेकर हुई झड़प में कतिपय तत्वों ने भाला घोंप गुरुवलिया निवासी गांधी महतो (45) की दाहिने आंख फोड़ दी. घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया शिवाला टोला की है. वहीं गांधी को बचाने पहुंचे उनके पुत्र रंजन कुमार (18) को मारपीट कर जख्मी […]
एमजेके अस्पताल में इलाजरत रंजन कुमार ने बताया कि उसकी चचेरी बहन की बरात दोनवार गांव से बुधवार की शाम आयी थी. शादी समारोह में आरर्केस्ट्रा की व्यवस्था थी. वह अपने पिता के साथ बैठकर दूर से नाच-गान देख रहा था. तभी गांव के चुमन पटेल का भाई तुफानी पटेल रात्रि 2 बजे बोलेरो लेकर पहुंचा और बोलेरो को सामने लगा दिया.
इसपर गांधी महतो ने आपत्ति जतायी तो तुफानी बोलेरो लेकर चला गया. थोड़ी देर में चुमन पटेल, तुफानी पटेल, जनक पटेल, भुलाई पटेल भाला लेकर पहुंच गए. भाले से उसके पिता पर वार शुरू कर दिया. दाहिने आंख को फोड़ दिया. वहीं सिर में भी कई जगह भाला घोप दिया. पिता को बचाने का प्रयास रंजन ने किया तो उसे भी आरोपियों ने घायल कर दिया. गांधी महतो दैनिक वेतन भोगी के रुप में बेतिया मंडल कारा के बाहरी गेट पर चौकीदार का कार्य करता है. उसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. जबकि रंजन का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement