17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या कर शव फेंका

सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के मेहशिया गांव से पूरब एक सरेह में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है. गुरुवार की सुबह युवक का शव मिलने की खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सरपंच राजेश कुमार मिश्रा उर्फ […]

सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के मेहशिया गांव से पूरब एक सरेह में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है. गुरुवार की सुबह युवक का शव मिलने की खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सरपंच राजेश कुमार मिश्रा उर्फ सोनू की सूचना पर रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस प्रथमदृष्टया अपराधियों द्वारा तेज धारदार हथियार से हत्या कर शव फेंकने की बात कह रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से एक चाकू तथा दो ह्वाइटनर का खाली डिब्बा बरामद किया है. मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की आयु लगभग 30 वर्ष बतायी जा रही है. वह फुल पैंट पहना था तथा गले में लाल रंग का गमछा है. युवक की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.
घटनास्थल से ह्वाइटनर का खाली डिब्बा मिलने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. जब तक मृतक के परिजन सामने नहीं आ जाते हैं, तब तक हत्या से पर्दा उठना मुश्किल है. बकौल थानाध्यक्ष शव की पहचान की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पहचान में सहयोग मांगा गया है. शव को अगले 72 घंटों के लिए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है. पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें