10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैराचातर के व्यवसायी की बुंडू में करंट से मौत

पुत्र को करंट से बचाने के क्रम में हुई घटना पत्नी, पुत्र व पुत्री जख्मी कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराचातर निवासी दिनेश प्रसाद जायसवाल के पुत्र संजीव जायसवाल उर्फ डब्लू की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना में उनकी पत्नी तथा पुत्र व पुत्री घायल हो गये है. सभी का इलाज रांची […]

पुत्र को करंट से बचाने के क्रम में हुई घटना

पत्नी, पुत्र व पुत्री जख्मी
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराचातर निवासी दिनेश प्रसाद जायसवाल के पुत्र संजीव जायसवाल उर्फ डब्लू की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना में उनकी पत्नी तथा पुत्र व पुत्री घायल हो गये है. सभी का इलाज रांची में चल रहा है. घटना बुंडू (रांची) में हुई है. संजीव हल्दिया (पश्चिम बंगाल) में रहकर व्यवसाय करते थे. कुछ दिन पहले ही छुट्टी मनाने गांव आये थे. बुधवार को दिउड़ी माता मंदिर पूजा करने सपरिवार गये थे. पूजा अर्चना के बाद बुंडू में अपने रिश्तेदार के घर गये थे. वहीं यह घटना हुई.
जानकारी के अनुसार, बुंडू नगर के मनसा मंदिर समीप से संजीव के रिश्तेदार की छत पर दोपहर करीब तीन बजे उनके पुत्र रौनक (10 वर्षीय) ने 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आ गया. उसका हाथ जलने लगा. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर बच्चे के पिता संजीव जायसवाल, उनकी बेटी और पत्नी दौड़ कर छत पहुंचे और बच्चे को बचाने के लिए उसे पकड़ लिया. इससे संजीव करंट की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गये बेटी ने डंडा से मारकर दोनों को बिजली के तार से अलग किया.
आनन-फानन में बच्चे और उसके पिता को बुंडू अस्पताल लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने संजीव जायसवाल (45) वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वहीं करंट लगने के कारण रौनक का हाथ जल गया और उसकी मां और बहन को हल्की चोट लगी है. 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें